जिले के पासरों के सरगना के खिलाफ कब होगी कठोर कारवाई?
संवाददाता
कौशाम्बी-
जिले में लगातार पासरों का बोलबाला और दबदबा बराकर
ओवरलोड वाहनों को प्रतिदिन करवाते है पास।
सरायकिल, करारी, कोखराज, सैनी, कड़ा करवाते है पास।R मार्क लगे ट्रैक्टर- ट्रॉली पर प्रशासन की नहीं होती कारवाई
जिले के पासरों का सरगना राठौर पर कब होगी कारवाई ?
पुर्व में रहे SP हेमराज मीणा ने दर्जनों पासरों के खिलाफ की थी कारवाई!
पासरों का सरगना राठौर पुलिस के नाक के नीचे दे रहा खुली चुनौती?
राठौर के नाम के नीचे पल रहे निजामी, शशि, पियूष, शनि, आनंद, शर्मा, छोटू, विकाश, आशीष, बब्बल, गुड्डू, इमरान, मुन्ना, राजू दर्जन भर पासर।
इन पासरों पर कारवाई करने से ज़िला प्रशासन क्यों मेहरबान?
संवाददाता:मोहमद अरशद यूपी