जहरीली भाषा में दुनियाभर की बातें करते है ,और मुसलमानों के खिलाफ प्रचार कर रहे है पीएम

संवाददाता

कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, “प्रधानमंत्री जहरीली भाषा में दुनिया भर की बातें बोलते हैं। उन्हें एक सीधे से सवाल का जवाब भी देना चाहिए। 1951 से हर दस साल के बाद जनगणना होती आ रही है। इससे अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की आबादी का वास्तविक डेटा सामने आता है। इसे 2021 में कराया जाना चाहिए था लेकिन आज तक किया नहीं गया। इस पर प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं? यह बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान को खत्म करने की साजिश है।

पीएम के इस बयान से विपक्ष भड़क गया है। पलटवार करते हुए विपक्षी दलों के नेताओं ने कहा है कि प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं। वे लोगों को धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं।

रविवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो देश की संपत्ति “उन लोगों” को बांट देगी जिनके पास अधिक बच्चे हैं। अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो देश की संपत्ति “घुसपैठियों” और “जिनके अधिक बच्चे हैं” को बांट देगी।

पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, “पहले चरण के मतदान में निराशा हाथ लगने के बाद नरेंद्र मोदी के झूठ का स्तर इतना गिर गया है कि घबरा कर वह अब जनता को मुद्दों से भटकाना चाहते हैं। कांग्रेस के ‘क्रांतिकारी मेनिफेस्टो’ को मिल रहे अपार समर्थन के रुझान आने शुरू हो गए हैं। देश अब अपने मुद्दों पर वोट करेगा, अपने रोजगार, अपने परिवार और अपने भविष्य के लिए वोट करेगा। भारत भटकेगा नही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी सभा में कहा है कि कांग्रेस सत्ता में आई तो सभी लोगों की संपत्ति का सर्वे कराया जाएगा। कांग्रेस आपकी संपत्ति मुसलमानों में बांट देगी।

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के बयान को लेकर एक्स पर पोस्ट किया, “मोदी ने आज मुसलमानों को घुसपैठिए बुलाया और कहा कि उनके ज्यादा बच्चे होते हैं। 2002 से लेकर अब तक, मोदी की बस एक ही गारंटी रही है। भारत के मुसलमानों को गालियां दो और वोट बटोरो। अगर बात मुल्क की संपत्ति की हो रही है तो मोदी सरकार में देश के धन पर पहला हक उनके अरबपति दोस्तों का रहा है। भारत के 1% लोग आज देश का 40% धन खा गए। आम हिन्दुओं को मुसलमानों का डर दिखाया जा रहा है, पर सच तो यही है कि आपके पैसों से कोई और अमीर हो रहा है।

संवाद;मोहमद अरशद यूपी

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT