रास्ते के लफड़े को लेकर हथौड़े से कुचलकर मार दिया था व्यवसाई को, धरा गया आरोपी

मुजफ्फरपुर

संवाददाता, एवं ब्यूरो

व्यवसायी हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, रास्ते के विवाद में हथौड़ी से कूचल कर मार डाला था

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में हथौड़ी से मारकर व्यवसायी की हत्या करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसे शहर के खबरा से गिरफ्तार किया गया है।

बताते चलें कि उसने आलू प्याज बेचने वाले व्यवसायी शंभू साह पर हथौड़ी से हमला किया था।. इलाज के दौरान शंभू की मौत हो गई थी।. गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम रोशन कुमार है।

क्या है मामलाः 12 अप्रैल को काजी मोहम्मदपुर थाना के छाता चौक और दामु चौक के बीच घटना को अंजाम दिया गया था। शंभू अपनी साइकिल से सब्जी लेने के लिए छाता चौक की ओर गया था.।लौटने के क्रम में रोशन ने हथौड़ी से हमला कर दिया था।. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस की मदद से घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था। परिजनों ने शंभू को दरभंगा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

मामले को लेकर ऐसे बताया जा रहा है कि रास्ते को लेकर दोनो में हुआ था विवादः इस मामले में काजी मोहम्मदपुर थाने में मृतक के बेटे प्रकाश कुमार के बयान पर हत्या की धारा में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी थी। जांच में पता चला कि रास्ते को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसी को लेकर रोशन ने हथौड़ी से शंभू पर हमला किया था। जिसमें वह घायल हो गया था।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।”12 अप्रैल को काजी मोहम्मदपुर थाना के छाता चौक और दामु चौक के बीच शंभू को हथौड़ी से मारकर घायल कर दिया गया था।. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. मामले के आरोपी रोशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।भानु प्रताप सिंह, एएसपी टाउन।

साभार; डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT