कपड़ा बैंक छिंदवाड़ा ने डेंजर जोन नक्सली इलाका स्थित में किया कपड़ों का वितरण

छिंदवाड़ा

संवाददाता

कपड़ा बैंक” छिन्दवाड़ा ने बालाघाट डेंजर जोन नक्सली क्षेत्र पितकोना, डाबरी, सोधन डोंगरी में किया कपड़ों का वितरण।

“कपड़ा बैंक” छिन्दवाड़ा द्वारा सेवा की अनूठी पहल से लाभान्वित हुए जरूरतमद ग्रामीण

छिन्दवाड़ा – विश्व रेडक्रॉस दिवस को कपड़ा बैंक की संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती हेमलता महेश भावरकर के मार्गदर्शन में एवं महिला विंग सेवा योद्धाओं मे छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष ललितामनी सरवैया संरक्षक ब्राउन मैडम रुक्मणी ठाकुर सविता चौरे जयप्रकाश करोसिया स्वाति श्रीवास्तव एवं टीम साथ ही अंबाडा से प्रभा सरसाम एवं टीम के द्वारा भीषण गर्मी में मूक जानवरों के लिए रास्ते मे एवं बरधाट में जित्तू कुशवाहा टीम के द्वारा स्वागत तथा बंदरो के लिए पानी की व्यवस्था प्राप्त हुई।

भोजन हेतु केले चोरई से प्राप्त हुये संकट मोचन स्वरूप को पानी-फल वितरण कर अपने मंजिल की ओर निकल पड़े । बालाधाट कनकी में गर्म जोशी से स्वागत शक्ति सिंग ठाकुर की टीम द्वारा किया गया एवं शक्ति सिंग ठाकुर जी का जन्मदिन का केक काटकर मनाया गया।

जन्मदिन के उपलक्ष्य में कपड़ा बैंक के सेवा योद्धाओं द्वारा पितकोना, डाबरी,सोधन डोगरी जान हथेली पर रख अपनी जान की परवाह किए बगैर नक्सली छेत्र में ग्राम वासियों को दान-दाताओ के सहयोग से प्राप्त कपड़े छोटे-बड़े, बच्चों के जूते-चप्पल, बच्चों के खिलौने,स्वल्पाहार हॉक फोर्स के जवानों के साथ वितरण करने राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमलता महेश भावरकर, राष्ट्रीय सह सचिव सोनू पाटिल, संरक्षक ब्राउन मेडम, छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष ललितामनी सरवैया, रुक्मणी ठाकुर, सविता चोरे, एडवोकेट जयप्रकाश करोसिया, चौरई अध्यक्ष स्वाति श्रीवास्तव, सचिव कमलेश धेनु सेवक, शिवकुमारी शर्मा, पूजा ठाकुर, कार्यालय प्रभारी चौरई हरीश माहेश्वरी, ब्लॉक अध्यक्ष अंबाड़ा प्रभा सरसाम, बालाघाट के प्रभारी शक्ति सिंह ठाकुर, नीतू ठाकुर, नन्ही परी स्वरा ठाकुर, माया कुशराम जबलपुर, आरती चौहान, अमन सरसाम, सदरुन निशा अंसारी, अजा अंसारी, कुसमा भराये, बलराम कुहवाह, अरविंद कुशवाहा, कैलाश जी, जितेश परिहार, राकेश बंदेवार, अप्पू बालाघाट में पूरी टीम की भोजन व्यवस्था शुभम राहुल के द्वारा निभाया गया।

कपड़ा बैंक टीम का अनूठा जुनून 700 किलोमीटर का डेंजर सफर की मुश्किलें आसान हो गया। जब “कपड़ा बैंक टीम की बालाघाट सैनानी मोती उर रहमान, उप सैनानी गुणवंत राव पांसे, डीएसपी पितकोना, मनीष यादव एवं हॉक फोर्स टीम ने हौसला बढ़ाया एवं पूर्ण सुरक्षा के साथ सामग्रियां वितरण किया गया एवं “पुलिस सबकी मित्र ” का संदेश दिया।

साभार
श्याम कुमार कोलारे
सामाजिक कार्यकर्ता, 8770802695

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT