बीते दो साल से चल रहा था दोनो में इश्क,बॉय फ्रेंड ने शादी से किया इंकार तो प्रेमिका ने कांटा प्रायवेट पार्ट

सारण
संवाददाता, एवं ब्यूरो

प्रेमिका ने प्रेमि का काटा प्राइवेट पार्ट, शादी से इनकार किया प्रेमी, प्रेमिका ने उठाया यह कदम

सारण जिला के मढ़ौरा थानान्तर्गत प्रेम प्रसंग के मामले में लड़की द्वारा लड़के के प्राइवेट पार्ट को काट कर जख्मी कर देने की घटना की सूचना मढ़ौरा थाना को प्राप्त हुई।

जिसमें मढ़ौरा थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुंचकर जख्मी बेद प्रकाश उर्फ विकाश सिंह, सा० पुरानी बाजार, थाना मढ़ौरा, जिला सारण को उचित इलाज हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है तथा लड़की को पूछताछ हेतू मढ़ौरा थाना लाया गया है।

पूछ-ताछ के क्रम में लड़की द्वारा बताया गया कि विगत 02 वर्षों से दोनो एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। आज दोनो एक दूसरे के साथ माननीय न्यायालय छपरा में शादी करने वाले थे, परंतु लड़का द्वारा शादी से इन्कार करने के कारण लड़की द्वारा इस तरह की घटना को कारित किया गया।

इस संबंध में मढ़ौरा थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। जख्मी लड़के को सदर अस्पताल छपरा से बेहतर इलाज हेतु सृष्टि हॉस्पिटल, पटना रेफर किया गया है। वर्तमान में जख्मी लड़का सृष्टि हॉस्पिटल, पटना में इलाजरत है। आगे अनुसंधान जारी

संवाद; डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT