तीन बार के पीएम को हो रहे पूरे इतने दिन ,सुना था सौ दिनो में कड़े और बड़े फैसले होने है लेकिन ऐसा कुछ नजर नही आता!

विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो

इस तरह ‘मोदी 3.0’ के 50 दिन पूरे हो गए कल। आज 51वाँ दिन है। हमने सुना था कि पहले 100 दिनों में ही ‘बड़े और कड़े’ फैसले होने हैं, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है।

अब तक किसी भी मंत्रालय ने कोई ऐसा कार्य नहीं किया है, जिससे कम से कम अगले 5 साल की रूपरेखा तय हो। उलटे विपक्ष ही विपक्ष दिख रहा है चारों तरफ।

संसद में सरकार की धज्जियाँ उड़ाते राहुल गाँधी दिख रहे हैं, लाचार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला दिख रहे हैं, सड़क पर किसान दिख रहे हैं, रोज होतीं रेल दुर्घटनाएँ दिख रही हैं, Demonetise होते राष्ट्रवादियों के कंटेंट दिख रहे हैं, टैक्स को लेकर आलोचना सुनतीं वित्त मंत्री दिख रही हैं, CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ साजिश दिख रही है, मीडिया के सामने रोते प्रधानमंत्री दिख रहे हैं, नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करते विपक्षी मुख्यमंत्रीगण दिख रहे हैं, भाजपा की बैठकों में मातम मनाते चेहरे दिख रहे हैं।

चीजें पटरी से उतरती दिख रही हैं, चुनावी फ्रंट पर भाजपा को विपक्ष ने बैकफुट पर धकेल दिया है।

Modi जी अपने करोड़ो युवा समर्थक वर्ग की पीठ में खंजर भोंकोगे तो परिणाम ठीक नही मिलने है अभी भी समय है, बीजेपी के कट्टर समर्थक अब यह कह रहे है। ऐसे मे मोदी के लिए कठिन राह और चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

साभार; पिनाकी मोरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT