इस बैंक की लूट कांड का फील्ड ऑफिसर ही निकला मास्टरमाइंड जिसने बनाई थी लूटकांड की प्लानिंग ,पढ़िए सनसनीखेज खुलासा

मोतिहारी
संवाददाता एवं ब्यूरो

मोतिहारी स्पंदना स्फूर्ति बैंक लूटकांड : मास्टरमाइंड निकला बैंक का फील्ड ऑफिसर, दो गिरफ्तार

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में स्पंदना स्फूर्ति बैंक में हुए आठ लाख रुपया लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर सबको चिका दिया है। लूटकांड में शामिल एक बैंककर्मी सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

ऐसा बताया जा रहा। है कि गिरफ्तार अप्पू कुमार बेतिया के बलथर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। दूसरे युवक की पहचान बगहा जिला पुलिस के भैरोगंज थाना क्षेत्र के अनीस राज के रूप में की गयी। इनकी गिरफ्तारी मोतिहारी सहित चार जिलों में हुए दस लूट कांड का खुलासा हुआ है।
10 जुलाई को हरसिद्धि थाना क्षेत्र में पांच पांच हथियारबंद अपराधियों ने स्पंदना स्फूर्ति बैंक में लूटपाट की थी। आठ लाख रुपया लूट लेने की बातें सामने आई थी। वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान में बैंक का फील्ड ऑफिसर अप्पू यादव की इस लूट कांड में संलिप्तता सामने आई है।

कांतेश कुमार मिश्रा, एसपी
कैसे हुई गिरफ्तारीः

अप्पू यादव को हिरासत में लेकर जब पूछताछ शुरू हुई तो उसने बताया कि इस लूटकांड की साजिश में वह खुद ही शामिल था। अप्पू ने अनीस राज के साथ मिल कर लूट की साजिश रची थी। घटना वाली रात बैंक में आकर रुक गया।. जिस वक्त लूट हुई थी उस वक्त अप्पू बैंक में ही था। अप्पू की निशानदेही पर ही अनीस को बगहा से गिरफ्तार किया गया। अनीस ने कुल 10 लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

बैंक का कर्मी मास्टरमाइंड:

अनीस राज ने बैंकलूट की जानकारी देते हुए बताया कि जिस भी बैंक को लूटने की साजिश बनाता तो पहले उसका रेकी करता है। रेकी के दौरान पैसे का लालच देकर बैंक के किसी कर्मी को अपने साथ शामिल कर लेता है। उससे बैंक की सारी जानकारी लेता फिर लूट की योजना बनाकर घटना को अंजाम देता था।. उसने बताया कि हरसिद्धि के स्पंदना स्फूर्ति बैंक में हुए लूटकांड की पूरी प्लानिंग बैंक के फील्ड ऑफिसर अप्पू ने रची थी। उसी ने अनीस से मिल कर लूट की घटना को अंजाम दिलाया था।

संवाद; डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT