बीते दस साल से फेकते आए अब भी नही थके और कितने झूठ बोले है इस्ने कोई कर सकता है क्या?
विशेष संवाददाता
सज्जाद अली नयानी
कोई काउंट करो रे कितने झूठ बोले हैँ इसने
1- हर दिन दो नये कोलेज खोले जाने का शिगूफा = दस साल मे 3652 दिन होते हैँ उस हिसाब से इन दस सालों मे 3652 ×2 = 7304 कॉलेज।
2 – हर हफ्ते एक नई यूनिवर्सिटी = दस साल मे 521 हफ्ते मतलब 521 यूनिवर्सिटी खुली हैँ।
3- हर दिन 55 पेटेंट और 600 ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन हुआ हैँ = दस साल मे कुल पेटेंट हुए 200860 और कुल ट्रेड मार्किट रजिस्ट्रेशन हुए 2191200
4- हर दिन करीब डेढ़ लाख मुद्रा लोन = मतलब दस साल मे 54,78,00,000 मुद्रा लोन बांटे गये।कितनी को मिले?
5 – हर दिन 37 नये स्टार्ट अप = मतलब दस साल मे 135124 स्टार्ट अप ।
6- हर दिन 16000 करोड़ का UPI ट्रांसक्शन = देश मे सिर्फ 3.5 करोड़ लोग UPI यूज़ करतें हैँ तो अगर हर दिन के हिसाब से अगर भाग दिआ जाए तो भी 160000000000 ÷ 3,50,00,000 = मतलब हर आदमी प्रतिदिन 4572 रुपये का UPI ट्रांसक्शन कर रहा हैँ।
7- हर दिन तीन नये जन औशधी केन्द्रो की शुरुआत = मतलब दस साल मे 10956औषधि केंद्र।
8-हर दिन 14 किलोमीटर रेलवे ट्रेक का निर्माण = मतलब दस साल मे 51128 किलोमीटर।
9- हर 50000 हज़ार से ज्यादा एलपीजी कनेक्शन दिए गये – मतलब दस साल मे 18,26,00,000 एलपीजी कनेक्शन
10- हर सेकंड एक नल से जल का कनेक्शन – मतलब दस साल मे 315576000 नये जल कनेक्शन दिए गये।
11- हर दिन 75000 लोगों कों ग़रीबी से बाहर निकाला गया = मतलब दस साल मे कुल 27,39,00,000 लोगों कों गरीबी के बाहर निकाला। मोदीजी अब तो बस कीजिए फेंक फांक झूठ की बयार।