इस गांव में विवाहिता ने क्यों की खुदकुशी,मामले की खबर से फैली सनसनी
बारसोई / कटिहार
संवाददाता एवं ब्यूरो
लोगवा पंचायत के अंतर्गत ग्राम लोगवा में एक विवाहित की हत्या को लेकर गांव में फैली संसली
बारसोई/कटिहार ।
बारसोई प्रखंड के लगुआ पंचायत में वीडियो कॉल महिला फंदे से लटक कर दी जान। बता दे कि दहेज को लेकर ससुराल वाले एवं पति द्वारा महिला राजेदा खातून को
(25) लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था । बुधवार को दिन के 12:00 बजे अपने पति आरजू आलम को वीडियो कॉलिंग पर बातचीत करने लगे तथा नोक झोक दोनों में होने लगी। इसी बीच महिला ने घर के अंदर फंदा लगाकर मोबाइल के सामने लटक गई जहां महिला की वही मौत हो गई ।
7 साल पहले रीति रिवाज के साथ शादी हुई थी जिससे एक बच्चा 5 साल का है । आरजू आलम पंजाब में मजदूरी करता है । जैसे ही घटना की सूचना मृतक के माता-पिता को दूरभाष पर मिली रोते बिलखते बेटी के ससुराल पहुंचे। देखा कि माता-पिता बेटी को मित्र देखकर छाती पीटने लगे और कहने लगे कि मेरी बेटी को आखिरकार दहेज के लिए मार ही डाला । वहीं घटना की सूचना जैसे गांव में फंदे में लटक कर मौत की सूचना मिली जंगल की आग की तरह अगल-बगल के गांव फैलने लगी। हजारों की संख्या में लोग पहुंचने लगे ।
वहीं मृतक के पिता मोहम्मद रजीबुल ने रोते हुए कहा कि मेरी बेटी को दहेज के लिए मार दिया गया । वही जन प्रतिनिधि एवं कुछ गांव वाले मामले को रफा दफा करने के लिए पंचायती कर रहे हैं । तथा मृत्यु महिला का दम लगा रहे हैं ।
संवाद; डी आलम शेख