किडनेप हुई लड़की को बचाने गई पुलिस टीम को पड़ गए लेने के देने

किशनगंज
संवाददाता,ब्यूरो

किशनगंज में पुलिस की टीम पर हमला, लड़की को बचाने गई थी डायल 112 की टीम

बिहार के किशनगंज जिला में पुलिस की टीम पर हमला किया गया है. रविवार को अपहरण हुई नाबालिग लड़की को मुक्त कराने गई डायल 112 की टीम पर हमला कर दिया गया। यह मामला जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। डायल 112 की टीम को सूचना मिली कि एक नाबालिग लड़की का अपहरण हो गया है. पुलिस मौके पर पहुंची तो हमला कर दिया गया.पुलिस पदाधिकारी के मोबाइल पर संपर्क कर मोबाइल धारक द्वारा बताया गया कि उनकी नाबालिग बहन का अपहरण कर लिया गया है. उनकी बहन अपहरणकर्ता युवक के घर पर है. सूचना मिलते ही एएसआई, कांस्टेबल संजय कुमार और चौकीदार श्रवण कुमार मौके पर पहुंचे. उसके बाद उस घर पर लड़की के बारे में पुलिस ने पूछा तो घर के सभी सदस्य गाली-गलौज करने लगे. पुलिस द्वारा गाली-गलौज करने से मना करने पर अपहरणकर्ता के परिजन घर से लाठी-डंडा लेकर चोर-चोर हल्ला करते हुए पुलिस को घेर कर मारने लगे।

हमले में SI समेत एक सिपाही घायल

इस हमले के बाद एएसआई हारुन अली नीचे गिर गए और सिपाही संजय कुमार भी जख्मी हो गए। इसी दौरान अपहरणकर्ता के परिजन नाबालिग को अपने घर से भगा दिये और हो हल्ला होने पर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए।. ग्रामीणों ने बीच-बचाव से डायल 112 टीम को किसी तरह बचाया।

दो महिला समेत तीन गिरफ्तार।

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बहादुरगंज और टेढ़ागाछ गश्ती टीम उस गांव में पहुंची. बड़ी तादाद में पुलिस को देखते ही मारपीट करने वाले घर के सभी सदस्य मौके से फरार हो गए. इस मामले में टेढ़ागाछ थाना में 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। साथ ही पुलिस ने हमला करने वाले दो महिला समेत तीन को गिरफ्तार किया है।
संवाद; डी आलम शेख

” class=”aligncenter size-medium wp-image-28279″ />

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT