बर्थ डे पर छात्र का गोली मारकर मर्डर मची सनसनी

पटना
संवाददाता एवं ब्यूरो

पटना में 11वीं के छात्र की गोली मार कर हत्या, बर्थडे पार्टी के दौरान मर्डरमचा

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने पटना मेें ग्यारहवीं कक्षा के एक छात्र को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया है।

बताया जा रहा है कि एसके पुरी इलाके के गांधी नगर में गोली मारकर 11वीं के छात्र की हत्या की गई है,जानकारी के मुताबिक, जन्मदिन की पार्टी के दौरान देर रात में इस घटना को अंजाम दिया गया है,फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

छात्र का नाम रिशू बताया जा रहा है, पटना सीटी के एसके पुरी इलाके में छात्र को गोली क्यों मारी गई है? अभी इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस इस वारदात को लेकर अलग-अलग एंगलों से जांच कर रही है। राजधानी पटना में अपराधियों ने इस मर्डर को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती जरूर दी है।

एक छात्र की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की छानबीन के लिए डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि रिशु मूल रूप से सारण के डुमरी का रहने वाला था।
संवाद; डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT