बीजेपी के ये वरिष्ठ नेता पर है रेप का आरोप

विशेष
संवाददाता

हो सकता हैं हर संघी /भाजपाई बलात्कारी ना हो
मगर ये भी सच हैं कि हर बलात्कारी संघी/भाजपाई
ही निकलता हैं

ह‍र‍ियाणा BJP अध्‍यक्ष मोहन बड़ौली ने मह‍िला का किया बलात्‍कार।

पीड़ित मह‍िला ने बताया क‍ि BJP के प्रदेश अध्‍यक्ष ने उसे सरकारी नौकरी देने की बात कही। इसके बाद होटल के कमरे में बुलाकर बलात्‍कार क‍िया।

मोहन बड़ौली ने मह‍िला की अश्‍लील फोटो और वीड‍ियो भी बना ली। मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

मोहन बड़ौली को नरेंद्र मोदी का लाडला नेता कहा जाता है। यही कारण है क‍ि BJP प्रदेश अध्‍यक्ष की ज‍िम्‍मेदारी भी दी गई।

नरेंद्र मोदी के आंखों का तारा ये नेता बलात्‍कार कर रहा है, मह‍िला को ब्‍लैकमेल कर रहा है, जान से मारने की धमकी दे रहा है। फिरभी बलात्कारी को बीजेपी बचा रही है।

ये सारे कांड करने की ह‍िम्‍मत इसे कहां से आ रही है?

अब देखना है BJP अपने इस चहेते वर‍िष्‍ठ नेता के बचाव में क्‍या-क्‍या करती हैं ?
संवाद;पिनाकी मोरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT