आगामी 19जनवरी को छिंदवाड़ा में आयोजित होने जा रहा है चतुर्थ जिला स्तरीय प्रतिभा समारोह जाने क्या है खास
छिंदवाड़ा
संवाददाता
19 जनवरी 2025 को राधाकृष्ण लान बोहता चाँद रोड छिंदवाड़ा में चतुर्थ जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं निर्वाचन आलोक संघ कार्यकारिणी का आयोजन
छिंदवाड़ा अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध अधिकारी कर्मचारी संघ आलोक का चतुर्थ जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान एवं निर्वाचन आलोक जिला कार्यकारिणी का सिवनी रोड़ पर 19 जनवरी 2025 दिन रविवार समय प्रातः 10:00 बजे से स्थान राधाकृष्ण लाॅन वृंदावन लॉन के पास बोहता चाँद रोड छिंदवाड़ा में आयोजित किया गया है।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य मार्गदर्शन लोकेश लिल्हारे कमिश्नर जीएसटी जबलपुर मुख्य अतिथि विवेक बंटी साहू सांसद छिंदवाड़ा, जालम सिंह पटेल पूर्व मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष लोधी समाज मध्यप्रदेश ,,शीलेंद्र सिंह जिला कलेक्टर छिंदवाड़ा के मुख्य अतिथि एवं मार्गदर्शक मंडल अनंतलाल जी दमाहे राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक विजय बरैया राष्ट्रीय परामर्शदात्री अध्यक्ष आलोक ,चंद्र सिंह पटेल राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक, एसके गिरिया राष्ट्रीय कार्यालय महासचिव आलोक आईएस लोधी प्रदेश अध्यक्ष आलोक जीएस पटेल नवोदय जागृति अभियान अध्यक्ष आलोक कामिनी राजपूत प्रदेश संयोजक महिला व आलोक कार्यक्रम अध्यक्ष जयपाल सिंह जंघेला जिला अध्यक्ष आलोक छिंदवाड़ा की गरिमा में उपस्थिति में आयोजित किया गया है।
इस कार्यक्रम में दसवीं और बारहवीं के प्रतिभावान विद्यार्थियों को जिन्होंने प्रदेश सूची में टॉप 10 मेरिट लिस्ट में नाम लाया है 10वीं और 12वीं में 75% से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान एक अक्टूबर 2023-24 से नवनियुक्त एवं सेवानिवृत अधिकारियों कर्मचारियों का सम्मान अन्य विधाओं में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं जैसे नीट पी एस सी,एमपी यूपीएससी,,खेल ,संगीत, नृत्य आदि विधाओं पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों का सम्मान सर्व समाज का किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
जो भी प्रतिभा वन छात्र-छात्र हैं वह आलोक संघ के पास दिनांक 19 जनवरी 2025 तक अपने नाम एवं दस्तावेज दे सकते हैं। ताकि उन्हें भी कार्यक्रम में सम्मानित किया जा सके आलोक लोधी लोधा लोध समाज के सरकारी एवं अर्ध सरकारी संस्था के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का संगठन है जिसका उद्देश्य समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना एवं सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जन जागरण का कार्य करना है।
आलोक द्वारा किए जा रहे कार्य निशुल्क नवोदय जागृति अभियान टैलेंट सर्च एंड हेल्प स्कीम राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा, सैनिक स्कूल परीक्षा, मार्गदर्शन जिला प्रतिभा सम्मान, हॉस्टल योजना छू लो आसमान किसने रोका है ऑनलाइन शिक्षा के लिए आलोक एप पीएससी नीट पी एस सी एसएससी बैंक प्रतियोगिता परीक्षा का साक्षात्कार कराया जा रहा है छिंदवाड़ा जिले के समस्त जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारी सदस्य आलोक संघ छिंदवाड़ा उक्त कार्यक्रम को लेकर जगह-जगह आमंत्रण पत्र सौंप रहे हैं।
जिससे कार्यक्रम की दिव्यता एवं भव्यता प्रदान किया जा सकेगा उक्त कार्यक्रम में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधि गण भी सम्मिलित रहेंगे शैक्षणिक मार्गदर्शक मंडल में साक्षी लिल्हारे डायरेक्टर छू लो आसमान, सुश्री ज्योति लिल्हारे डिप्टी कलेक्टर, डॉ संजय बरैया, तहसीलदार शोभना ठाकुर तहसीलदार, राजेश लिल्हारे महिला बाल विकास अधिकारी ,रविंद्र लिल्हारे एक्साइज ऑफीसर, मीनल दसरिया तहसीलदार, आशुतोष वर्मा एसडीओ पी डब्लू डी, कविंद्र वर्मा जीएसटी इंस्पेक्टर ,रोहिणी बघेले एसडीओ आर ई एस ,अंकिता वर्मा कृषि वैज्ञानिक महिला फाऊंडेशन पदाधिकारी कार्यक्रम प्रभारी कार्यक्रम संयोजक आयोजक समिति, आयोजन समिति महिला विशेष आमंत्रित आलोक पदाधिकारी आलोक प्रमोटर गानों का मार्गदर्शन भी सभी को प्राप्त होगा उक्त कार्यक्रम को लेकर आलोक संघ के सभी पदाधिकारी ने व्यापक तैयारियां कर लिया है।
आलोक संघ की छिंदवाड़ा इकाई में जयपाल जंघेला अशोक वर्मा देवेंद्र वर्मा विष्णु कुमेरिया कमल वर्मा कुशल वर्मा हीरासिंह लिल्हारे रघुनाथ वर्मा सरिता वर्मा अनीता वर्मा जी एल वर्मा दिनेश वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित होने का निवेदन किया है!
संवाद=मनोज डोंगरे
जिला ब्यूरो