नहीं रही सिपाही से दारोगा बनी सोनी कुमारी पुलिस महकमे में पसरा सन्नाटा

रघुनाथपुर
संवाददाता एवं ब्यूरो

रघुनाथपुर : सिपाही से दारोगा बनी सोनी कुमारी का ईलाज के दौरान हुआ निधन

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय के बाजार निवासी जनार्दन प्रसाद की पुत्री सोनी कुमारी जो सिपाही से दारोगा बनी थी, ईलाज के दौरान मंगलवार की सुबह एम्स पटना में निधन हो गया। दारोगा बेटी के निधन की खबर मिलते ही गांव, बाजार सहित पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई,पांच बहन और एक भाइयों के बीच अपने माता पिता की चौथी संतान सोनी कुमारी बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर नौबतपुर थाने में पदस्थापित थी।

अविवाहित सोनी कुमारी 2018 में कॉन्स्टेबल बनी फिर 2023 में दारोगा बनकर पिता के कंधों पर परिवार के बड़े बोझ को कम करने में सहायक बनी।
मालूम हो कि सोनी विगत दस दिनों से लीवर की शिकायत से जूझ रही थी।.
जिसका आज पटना एम्स में देहांत हो गया। पटना जिला पुलिस ने फुलवारी शरीफ पुलिस लाइन में गॉड ऑफ ऑनर देने के बाद पुलिस एम्बुलेंस से सोनी कुमारी के शव को रघुनाथपुर में दिन के 2 बजे लेकर आई।

पिता जनार्दन प्रसाद दहाड़ मारकर रोते हुए सरयू नदी के नरहन घाट पर दारोगा बेटी को मुखाग्नि देकर पंचतत्व में विलीन कर दिया।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT