बागपत में भारत स्काउट और गाइड जिला सर्वोत्तम कैडेट रैली का भव्य समापन

FB_IMG_1737034483896

बागपत। भारत स्काउट और गाइड, उत्तर प्रदेश जनपद बागपत के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय जिला सर्वोत्तम कैडेट रैली का शानदार समापन देव इंटर कॉलेज, डौलचा में हुआ। यह आयोजन सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त (मेरठ-सहारनपुर मंडल) श्री मयंक शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

रैली में जनपद के विभिन्न विद्यालयों की स्काउट और गाइड टीमों ने हिस्सा लिया और अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मार्चपास्ट, कैम्पिंग, प्राथमिक चिकित्सा, साहसिक गतिविधियां, मीनार निर्माण, योग, झंडी वार्ता, स्किल ओ रामा, झांकी, पायनियरिंग और कैम्प फायर जैसी रोमांचक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।

प्रतियोगिताओं के परिणामों में, ग्रामीण क्षेत्र के स्काउट में प्रथम स्थान देवनागरी इंटर कॉलेज, खट्टा प्रह्लादपुर को और द्वितीय स्थान नेहरू इंटर कॉलेज, पिलाना को मिला। शहरी क्षेत्र के स्काउट में पहला पुरस्कार गांधी स्मारक इंटर कॉलेज, दोघट और दूसरा पुरस्कार गांधी विद्यालय, खेकड़ा को प्राप्त हुआ। गाइड वर्ग में ग्रामीण क्षेत्र का प्रथम पुरस्कार राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, बावली और द्वितीय पुरस्कार आर्य कन्या इंटर कॉलेज, जिवाना को मिला।

विशेष आकर्षण की बात करें तो, हिमांशु मुछाल द्वारा प्रस्तुत योग प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके अलावा, देवनागरी इंटर कॉलेज, खट्टा प्रह्लादपुर ने सर्वोत्तम स्काउट कैडेट के तीनों पुरस्कार अपने नाम किए, जबकि राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, बावली ने गाइड विंग के तीनों पुरस्कार जीते।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला युवा अधिकारी श्री अरुण तिवारी ने अपने संबोधन में स्काउट और गाइड की शिक्षा को युवाओं के चरित्र निर्माण और राष्ट्र सेवा के लिए अद्वितीय बताया। उन्होंने रैली के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को बधाई दी।

रैली की सफलता में जिला मुख्ययुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह, जिला सचिव श्री उमेश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष श्री अनुज कौशिक, डॉ. महेश मुछाल और डॉ. सत्यवीर सिंह की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम के संयोजक और देव इंटर कॉलेज, डौलचा के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जनपद संस्था ने विवेकानंद यूथ अवार्ड प्राप्त कर लौटे श्री अमन कुमार को सम्मानित किया। वहीं, संस्था के संरक्षक श्री रामकृष्ण शर्मा और पूर्व जिला मुख्ययुक्त डॉ. सुरेश कौशिक ने विशेष योगदान देने वाले कर्मचारियों को कंबल भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के समापन पर सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त श्री मयंक शर्मा ने युवाओं को स्काउटिंग के आदर्शों पर चलने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। रैली का संचालन जिला संगठन आयुक्त अशोक बंधु भारद्वाज ने किया। रैली के प्रतिभागियों और आयोजकों को ट्रॉफी, मेडल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT