युवा जनसेवक अनुज ढाका बने क्षेत्रीय महासचिव युवा राष्ट्रीय लोकदल
बागपत: राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने अनुज ढाका को उनकी सामाजिक सक्रियता और युवा नेतृत्व के प्रति समर्पण को देखते हुए बागपत में क्षेत्रीय महासचिव युवा राष्ट्रीय लोक दल के पद पर नियुक्त किया है। उनकी इस नियुक्ति पर क्षेत्र के राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हर्ष की लहर है।
अनुज ढाका को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के दौरान कई प्रमुख नेताओं की उपस्थिति रही, जिनमें सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान, राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव सुखबीर सिंह गठिना, पूर्व मंत्री कुलदीप उज्जवल, जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर, क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा राष्ट्रीय लोक दल आसिफ चौधरी, छपरौली विधायक अजय कुमार, बड़ोत चेयरमैन अश्वनी तोमर, जिलाध्यक्ष युवा राष्ट्रीय लोक दल राहुल धामा, नीरज पंडित प्रधान, संदीप प्रधान ढीकोली और ऋषभ ढाका शामिल रहे।
इस अवसर पर अनुज ढाका ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि वे युवा वर्ग के हितों को प्राथमिकता देते हुए संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उनकी नियुक्ति पर क्षेत्र के युवा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है।