दो लड़कियों को यूपी ले जा रही महिलाओं से SP ने पूछा कौन हो तुम राज का भंडाफोड़ होते ही दम दबाकर भाग निकली जानिए पूरा खुलासा

मोतिहारी
संवाददाता एवं ब्यूरो

2 नेपाली लड़कियों को यूपी लेकर जा रहीं थी महिलाएं, SP ने पूछा- कौन हो तुम?, राज खुलते ही भागी पुलिस

मोतीहारी. एसएसबी और रक्सौल पुलिस ने नेपाल-भारत बॉर्डर पर मानव तस्करी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. एसएसबी की 47वीं बटालियन ने रक्सौल इलाके में एक स्कॉर्पियो गाड़ी से नेपाल की 2 लड़कियों को यूपी ले जा रहे 7 मानव तस्करों को पकड़ा है। ये तस्कर लड़कियों को शादी और नौकरी का झांसा देकर यूपी ले जा रहे थे।

व्हाट्सएप पर पहले ही लड़कियों की फोटो और अन्य जानकारी भेजी गई थी और ऑनलाइन पैसे मंगवाए गए थे। इस रैकेट का सरगना अभी फरार है, लेकिन पुलिस उसकी तलाश कर रही है।एसएसबी की नजर पड़ते ही तस्करों ने लड़कियों को अपना रिश्तेदार बताया, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने कबूल किया कि वे लड़कियों को बेचने का काम करते थे।

. इस गिरोह में 2 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं, जो लड़कियों को बहला-फुसलाकर शादी और नौकरी का झांसा देकर तस्करी करते थे।.47वीं बटालियन के कमांडेंट विकास कुमार ने बताया कि नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में मानव तस्करी का खेल कोई नया नहीं है. इससे पहले भी एसएसबी ने कई बड़े रैकेट पकड़े हैं, लेकिन यह रैकेट अपने आप में बड़ा है क्योंकि इसमें महिलाएं भी शामिल हैं।

. यूपी के कुशीनगर का आवेज खान, इस गिरोह का सरगना माना जा रहा है और उसकी तलाश जारी है
मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने भी मानव तस्करी को लेकर जल्द बड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि नेपाल में बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है और एसएसबी और मोतीहारी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

. स्वच्छ रक्सौल संस्था के सचिव रणजीत सिंह ने भी रक्सौल थाने में 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है और मानव तस्करी के बड़े रैकेट को पकड़वाने में सहयोग किया है. रणजीत सिंह ने कहा कि रक्सौल में कई बड़े गिरोह सक्रिय हैं जो गांजा, अफीम के साथ-साथ मानव तस्करी भी करते हैं. ऐसे गिरोहों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में मानव तस्करी जैसा घिनौना काम कोई न कर सके।
साभार; डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT