20फरवरी को शुरू होगा शिव सेवक व शिव भक्त द्वारा होनेवाला भंडारा आयोजन

जुन्नारदेव
संवाददाता

शिव के सेवक एवं आयोजन समिति के आयोजक और शिव भक्त कमल मदान की ओर से होने वाला भंडारा 20 फरवरी से शुरू होगा ।

जुन्नारदेव। शिव भक्त कमल मदान की और से विशाल भंडारा 18 वर्षों से चल रहा जुन्नारदेव में भंडारा है भंडारा लगभग 1‌ लाख लोग करेंगे भंडारा शिव भक्त कमल मदान की ओर से होने वाला भंडारा 20 फरवरी से शुरू होगा यह विशाल भंडारा जुन्नारदेव विशाला के पहाड़ी पर होता है, यह भंडारा पिछले 18 वर्षों से यहां नियमित रूप से हो रहा है इस भंडारे मैं मेला महादेव आने जाने वाले भक्त, स्थानीय जन, एवं मेले में दुकान लगाने वाले छोटे- बड़े सभी व्यापारी भंडारे में भाग ले भंडारा भोजन ग्रहण करते हैं।

इस बार चलने वाले 8 से 9 दिवसीय भंडारे में लगभग 100000 भक्त भंडारे में भाग लेंगे ऐसा अनुमान लगा लिया गया है और शिव भक्त कमल मदान ने इसकी सभी आवश्यक तैयारी भी कर ली है।

सनद रहे कि इसी माह में महादेव मेला शुरू होता है इस वर्ष यह मेला 17 से 27 फरवरी तक चलेगा जिसको ले स्थानीय प्रशासन ने भी आवश्यक सभी तैयारी पूर्ण कर लिए ताकि इस दौरान किसी भी प्रकार की अड़चन , व्यवधान , उत्पन्न ना हो फरवरी माह में चलने वाला यह महादेव का मेला भारी भीड़ भरकम वाला रहता है स्थानीय से ले दूर दराज के भक्त हजारों की संख्या में प्रतिदिन जाते हैं, एवं पूजा पाठ कर अपने-अपने घर वापस आ जाते हैं ।

इस अच्छे एवं शुभ अवसर पर विशाला जुन्नारदेव पहाड़ी पर जो कमल मदान की ओर से जो भंडारा शुरू किया जाता है वह पूर्णता व्यवस्थित रूप से शुरू होता है। इसके लिए कमल मदन इस स्थल पर भगवान शिव माता पार्वती एवं पुत्र गणेश जी मां नर्मदा जी मां सरस्वती जी श्री राम चंद्र जी भगवान की मूर्ति पहले विराजमान करते बाद में आरती एवं पूजा पाठ करते बाद में भंडारा शुरू करते उक्त भंडार प्रतिदिन 18 से 19 घंटे चलता है जिसमें संपूर्ण भोजन दाल, चावल ,सब्जी, पूड़ी, मही, एवं हलवा, सभी भक्तों को भरपेट दिया जाता है।

8 से 10 दिवस चलने वाला यह भंडारा शिवरात्रि के बाद समापन होता है समापन के पूर्व शिव भक्त कमल मदान भगवान की शिव की मूर्ति की पूजा पाठ आरती कर फिर बाद में मूर्ति को पानी में विसर्जित करने के पश्चात ही भंडारा का समापन होता हैं शिव भक्त कमल मदान का ऐसा मानना है इस भंडारे में यहां जो सैकड़ो भक्त भंडारे हेतु आते हैं इस बार बंदरों द्वारा व्यवधान होगा यह स्पष्ट नजर आ‌ रहा है ।

साभार;
मनोज डोंगरे – जिला ब्यूरो

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT