जानिए कितने लोगों ने किया नेत्र दान का संकल्प और किस समाज सेवी द्वारा उनका किया सम्मान?

तकीम अहमद जिला ब्यूरो

6 लोगो ने नेत्रदान का किया संकल्प समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने उनका सम्मान करने की बात कही

रिंकू कि समाज सेवा से प्रभावित लोग सहर्ष भाव, स्वेक्षा से ले रहे हैं नेत्रदान का संकल्प

जिला छिंदवाड़ा नर सेवा श्री नारायण सेवा की तर्ज पर मानव सेवा,गौ सेवा, बेटी बचाओ एवं पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में निरंतर विगत 15 वर्षों से जागते रहो ग्रुप, खून का रिश्ता ग्रुप के नाम से राष्ट्रहित, समाजहित,उत्कृष्ट कार्यो कों करते हुए समाज सेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने अपनी एक अमिट पहचान बना ली है। यहां तक की लोगों के दिलों में अब इनका इतना विश्वास जागृत हो गया है कि जिला व अन्य जिले से लोग अपनी मृत्यु उपरांत स्वेच्छा एवं सहर्ष भाव से नेत्रदान का संकल्प भी ले रहे हैं।

महज दो दिनों में नेत्रदान के संकल्प में पडोसी जिला पांढुर्णा से ललित कलंबे, महावीर वार्ड पांढुर्णा, श्रीमति रंजीता विश्वकर्मा बटकाखापा घनोरा, जिला छिंदवाड़ा,श्रीराम अवतार पवार उमरेठ जिला छिंदवाडा,श्रीराम रघुवंशी ग्राम सुनारी मोहगांव कुहिया जिला छिंदवाड़ा, श्रीमती अनुपमा डॉली प्रमोद जैन गुलाबपुरा जिला छिंदवाड़ा, मोहन कुमार शर्मा पेंचवली स्कूल के पास परासिया जिला छिंदवाड़ा इन सभी ने समाज सेवी रिंकू रितेश चौरसिया के द्वारा निरंतर की जा रही मानव सेवा के उत्कर्ष कार्यों से प्रभावित होते हुए ईन्हें फोन कर अपनी मृत्यु उपरांत अपनी आंखें दान देने का संकल्प लिया है। यह सभी संकल्प लिए हुए नेत्र दाता चाहते हैं कि हमारी मृत्यु उपरांत हमारी आंखें समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया के माध्यम से किसी जरूरतमंद दृष्टिहीन व्यक्ति को यह आंखें प्रत्यारोपित करवाई जाए, जिससे कि वह दृष्टिहीन व्यक्ति हमारी आंखों से इस सतरंगी दुनिया को भली भांति अच्छे से देख सके।

समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया का कहना है.
. सभी नेत्रदान संकल्प किए हुए व्यक्तियों के नेत्रदान के कार्य हेतु अति शीघ्र ही शासकीय स्तर से नेत्रदान संकल्प फार्म भरवाऐ जाएंगे एवं शासन प्रशासन के मार्गदर्शन में ही नेत्रदान के पुनीत पावन कार्य को करवाया जाएगा। चौरसिया कहते हैं, जीते जी रक्तदान मरणोपरांत नेत्रदान नेत्रदान वास्तव में एक बहुत बड़ा दान है। जिससे आप अपनी मृत्यु उपरांत भी अपनी आंखों के माध्यम से इस दुनिया में जीवित रह सकते हैं।

समाज सेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने बताया कि जिला छिंदवाड़ा में नेत्रदान किए हुए परिवारों का भी सम्मान का कार्य की योजना बनाई जा रही है। जिसमें जिले के एवं पड़ोसी जिला पांढुरना के नेत्र दान दाताओं की सूची तैयार की जा रही है। बहुत ही जल्द सम्भवतः प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं जिले के लाडले सांसद विवेक बंटी साहू के कर कमलो नेत्रदान किए हुए परिवारों का सम्मान करवाया जाएगा। नेत्रदान किए हुए व्यक्ति के परिवारों का यह सम्मान करवाने का मुख्य उद्देश्य नेत्रदान के प्रति आम जनता जनार्दन में जागृति लाना है क्योंकि आंख एक ऐसा अमूल्य अंग है जो किसी पेड़ पौधे, फैक्ट्री, खेती बाड़ी में उत्पन्न नहीं होता। गर्भावस्था में पूर्ण विकास नहीं होने के कारण बहुत से बच्चे दृष्टिहीन पैदा हो जाते हैं, 50 वर्ष की उम्र अधिक होने के उपरांत आंखों में मोतियाबिंद होने के कारण और समय पर देखभाल या उपचार न करने के कारण आंखें खराब हो जाती है, या किसी अप्रिय दुर्घटना में आंखें चली जाती है इन सभी जगह पर आंख या उसका कोई स्पेयर वक्त जरूरत पर ना मिलने पर व्यक्ति दृष्टिहीन हो जाता है। आप इस दुनिया में बिना हाथ पैर के बिना और किसी अंग के रह सकते हैं किंतु आंखें बिना रहना बहुत ही मुश्किल होता है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT