महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
दमुआ
संवाददाता
दमुआ श्री श्री सिद्धनाथ धाम में महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
दमुआ प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सिद्घनाथ धाम समिती द्वारा सुबह से ही भंडारे का आयोजन किया गया है सुबह से ही भक्तो की अपार भीड़ सिद्धनाथ बाबा के दर्शन पूजन के लिए निकल पड़े हैं दमुआ नगर में उत्सव का माहौल बना हुआ है चौरागढ़ जाने वाले यात्रियों की यात्रा सर्वेप्रथम सिद्धनाथ बाबा के दर्सन के उपरांत ही प्रारंभ होती है।
बड़ी दूर दूर से भक्त दमुआ आते हैं उसके बाद चौरागढ़ के लिए रवाना होते हैं। महाशिवरात्रि पर्व पर दमुआ इंदिरा चौक मे मेले का भव्य आयोजन होता है। आसपास के ग्रामीण छेत्र के नागरिक भी सिद्धनाथ धाम दर्शन के प्रतीवर्ष भक्तों की भीड़ बढ़ रही है। सिद्धनाथ धाम समिती द्वारा भक्तों के लिए भंडारे से लेकर उनकी सुरक्षा का भी खासे ध्यान रखा जाता है।
भक्तों द्वारा डीजे की धुन पर नाचते हुए सिद्धनाथ धाम और नागेश्वर शिवधाम मंदिर में भोलेनाथ को त्रिशूल अर्पित किया गया। सिद्धनाथ धाम समिती द्वारा समस्त भक्त जनों का हार्दिक स्वागत और आभार व्यक्त किया गया है पुलिस प्रशासन का भी सराहनीय सहयोग रहा ।
साभार=
मनोज डोंगरे – जिला ब्यूरो