मेहरा समाज युवा प्रकोष्ठ ने मनाई बाबा साहब आंबेडकर की 134सालाना जयंती

तक़ीम अहमद जिला ब्यूरो। छिंदवाड़ा

नुन्हारिया मेहरा समाज युवा प्रकोष्ठ ने मनाई बाबा साहेब अम्बेडकर की 134वीं जयंती

छिंदवाड़ा – विश्वरत्न, संविधान निर्माता, समतामूलक समाज की परिकल्पना को साकार करने वाले महापुरुष डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के शुभ अवसर पर आज प्रातः 9:45 बजे छिंदवाड़ा स्थित स्थानीय आंबेडकर तिराहा पर नुन्हारिया मेहरा समाज युवा द्वारा एक भव्य श्रद्धा सुमन पुष्प एवं अर्पित कर कार्यक्रम का आयोजन किया इस कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों के साथ-साथ युवा शक्ति की भी सशक्त भागीदारी देखने को मिली।

कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पमाला एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर जय भीम के नारों से की गई। इस अवसर पर समाज की वरिष्ठ कोर कमेटी के सदस्य श्री डी.एस. कोलारे, श्री एस.पी. भावरकर, एवं श्री एम.पी. भावरकर उपस्थित रहे। युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री सुमित भावरकर ने युवाओं का नेतृत्व करते हुए बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने और समाज में सामाजिक समरसता व शिक्षा के प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया।

वरिष्ठ युवा सदस्य श्री देवेंद्र कोलारे एवं सामाजिक सदस्य कोमल भावरकर ने समाज की एकजुटता और युवाओं की सक्रिय भूमिका को सराहा। उन्होंने कहा कि आज का युवा केवल श्रद्धा तक सीमित नहीं है, बल्कि बाबा साहेब के विचारों को व्यवहार में उतारने के लिए तत्पर है। इसी दिशा में प्रांतीय अध्यक्ष श्री अतरलाल कोलारे एवं सह सचिव श्री संतोष मस्तकार ने समाज के सतत विकास हेतु युवा नेतृत्व को और सशक्त बनाने की बात कही।

इस मौके पर उपस्थित गणमान्य सदस्यों ने बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज के प्रत्येक वर्ग तक शिक्षा, समानता और जागरूकता के संदेश को पहुँचाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो” के मूलमंत्र को दोहराया, जो आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना बाबा साहेब के समय में था।

युवा सदस्य श्याम कुमार कोलारे ने बताया नुन्हारिया मेहरा समाज के इस आयोजन ने यह सिद्ध किया कि समाज के युवाओं में अभी भी बाबा साहेब के विचारों के प्रति गहरी आस्था है और वे सामाजिक बदलाव के वाहक बनने के लिए तैयार हैं। यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता और प्रेरणा का प्रतीक बनकर उभरा कार्यक्रम में सोनू पटेलिया, विक्रम बुनकर, अंकित मेहरा,मुकेश नागले,मुकेश सरनकर, अर्जुन सोनारे,नेहा झरबडे, रंजू कोलारे सहित भीम सैनिक उपस्थित रहे।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT