किसको देना चाहते है पुतीन परमाणु हमले की अभूतपूर्व धमकी ?

IMG-20180303-WA0125

रिपोर्टर.

रूस के राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन ने संसद की संयुक्त बैठक में दो घंटे लंबे भाषण के दौरान कहा कि रूस ने बहुत ही विध्वंसक परमाणु हथियार तैयार कर लिए हैं ।
और वह यह आधुनिकतम परमाणु मीज़ाइल दुनिया में कहीं भी मार सकते हैं।

रूसी राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन ने कहा कि रूस के घटकों के विरुद्ध परमाणु हथियारों का प्रयोग, रूस के विरुद्ध हमला समझा जाएगा और उसका तुरंत उत्तर दिया जाएगा।

रूसी राष्ट्रपति का मास्को में वार्षिक संबोधन में कहना था कि रूस परमाणु हथियार और बैलेस्टिक मीज़ाइल बना रहा है।

जो एंटी मीज़ाइल सिस्टम की पकड़ में नहीं आ सकेंगे।
उन्होंने कहा कि रूस नया अंतरमहाद्वीपीय मीज़ाइल बना रहा है जिसे एंटी मीज़ाइल सिस्टम से निशाना बनाना कठिन होगा,

यह नया बैलेस्टिक मीज़ाइल दुनिया में किसी भी स्थान पर पहुंच सकेगा।
रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि रूस, समुद्र के भीतर परमाणु हथियार ले जाने वाले ड्रोन्ज़ का परिक्षण कर रहा है,
हमने एेसे मीज़ाइल बनाए हैं जो किसी भी देश के पास नहीं हैं।

विलादीमीर पुतीन ने कहा कि रूस के पास नये सुपर सोनिक हथियार हैं जो एंटी मीज़ाइल सिस्टम से ट्रैक नहीं किए जा सकते।

उनका कहना था कि हमने सेना विश्व शांति की गैरेंटी के लिए बनाई है।
रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि रूस किसी भी देश पर हमला नहीं करना चाहता।
उनका कहना कि अमरीका की नई परमाणु रणनीति चिंताजनक है जबकि रूसी परमाणु रणनीति, परमाणु हमले का जवाब देने के लिए है।

अमरीका के उप रक्षामंत्री राबर्ट सोफ़र का कहना है कि रूस को यह जान लेना चाहिए कि उसके सीमित परमाणु हमले भी उसको उसके लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सकते।
किन्तु इससे दुश्मनी के मूल प्रवृत्ति बदल जाएगी और यह मास्को के लिए बहुत बड़ा नुक़सान होगा।

रूसी नीति निर्धारकों की नज़र में वर्तमान समय में रूस के लिए सबसे बड़ा ख़तरा, नैटो की सैन्य क्षमता और अमरीका के उस मीज़ाइल का आप्रेशन में शामिल होना।
जो पूरी दुनिया को निशाना बना सकता है और यही कारण है,कि रूस देश के नये हथियार कार्यक्रम को इन ख़तरों से मुक़ाबले के योग्य समझता है!

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT