डीएम नेहा शर्मा का तारीफे काबिल सफल प्रयास !

IMG-20180628-WA0163

रिपोर्टर.

जेल की महिलाओं को मिला स्वरोजगार बनायेगी कपडे़ं के फोल्डर्स फिरोजाबाद ! डीएम नेहा शर्मा ने बुधवार को जिला कारागार में कैदी महिलाओं के लिये कपडें के फोल्डर्स बनाये जाने के कार्यक्रम में प्रमाण पत्र वितरित कियें।

स्टेट बैंक के सौजन्य से ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा यह कार्य्रक्रम चलाया जा रहा हैं-

डीएम नेहा शर्मा ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुये कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य एक ओर जहां रोजगार देना है वहीं दूसरी ओर प्लास्टिक के फोल्डर्स के विकल्प के रूप में कपडे का प्रयोग होगा जो कि अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं।

इससे प्लास्टिक से फैलने वाला प्रदूषण भी नियंत्रित होगा।
डीएम ने कैदी महिलाओं से भावनात्मक रूप से समर्थन करते हुये प्राप्त प्रशिक्षण के आधार पर बेहतर कार्य करते हुये अच्छी गुणवत्ता के फोल्डर्स बनाने का संदेश दिया।

जेल भ्रमण के दौरान डीएम ने दिव्यांगों जनो को बैसाखी भी वितरित की जिनमें नौबत सिंह, प्रेमशंकर, गजेन्द्र, अभयराम, आदि प्रमुख रहे।

इस दौरान ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के डा. संजय कुमार, जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान मौजूद रहे !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT