हिंदुस्तान में बढ़ रहा है खतरनाक बिमारियों का कहर?इस से निजात की रब्बुल आलमीन की बारगाह में कितने मौलाना, ब् इमाम दुआएं करेंगे ?

img-20161020-wa0062

रिपोर्टर,

हिंदस्तान में बढ़ते डेंगू वायरल से निजात के लिए बाद नमाज़े जुमा होगी।

मस्जिदों में दुआं, किब्ल जामा मस्जिद ईमाम मौलाना खुर्शीद आलम भी करेंगे दुआं।

बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी ख़ाँ वारसी ने बताया कि डेंगू बुखार,मलेरिया,वायरल,दिमागी बुखार और बर्ड फ्लू के कहर से सबको निजात मिले इसके लिए खुसूसी दुआं बाद नमाज़े जुमा हर मस्जिद में दुआं की जायेगी?

इसके लिए आज मदरसा तालिमुल इस्लाम गरीब नवाज़ बिहार कला में बरेली हज सेवा समिति की मीटिंग हुई।

सभी इमामो ने हर मस्जिद में दुआं करे की सभी नमाज़ियों से गुज़ारिश की है।

आज हर घर में वायरल का प्रकोप है किसी का तो पूरा पूरा घर बीमार है अल्लाह तआला इन बीमारियों से सबको निजात दे और शिफा दे!

ख़तरनाक बीमारियों के लिए खुसूसी दुआं की अल्लाह हम सब पर अपना रहम करे,वायरल के प्रकोप से अब तक कई मौते हो चुकी है।

मींटिंग में बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी ख़ाँ वारसी मदरसा प्रबंधक हाफिज इमरान रज़ा बरकाती,मौलाना उमर रज़ा खान,कारी मुशर्रफ ,मुफ़्ती मो,आज़म,कारी ज़ुल्फ़िक़ार,इमरान रज़ा, मौलाना मेराज,मुस्तकीम रज़ा, मौलाना अकमल नूरी,मुफ़्ती मौ,जावेद ,हाफिज हामिद,हाफिज तस्लीम,हाफिज नसीम,हाफिज  शाने आलम,हाफिज आरिफ आदि ने बाद नमाज़े जुमा मस्जिदों में खुसूसी दुआं की अपील की है ।

 

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT