पीड़ित परिवार न्याय और मदद के लिए मुख्यमंत्री के यहाँ दरदर की ठोकरें खाने को हुआ मजबूर फिर भी कोई उम्मीद नही?
रिपोर्टर,
आज पहुंचा अपने घर बुलंदशहर पीड़ित परिवार। ओमवती देवी की हालत खराब, पकड़ी खाट!
जब पीड़ित परिवार से बात हुई है कहा हमे फिर बुलाया मा.मुख्यमंत्री जी ने कभी भी निकल सकते है हम लखनऊ ।
लतिका ने बताया आज मेरे पास मुख्यमंत्री जी के आवास से फोन आया है कहा आपको CMसहाब बुला रहे है।
सीएम के ओ एस डी सहाब का आया फोन। कभी भी निकल सकता है पीड़ित परिवार लखनऊ मुख्यमंत्री के पास।
अब तक तीन बार मिल चुका है ये पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री अखलेश यादव से , परन्तु अब तक कुछ भी सफलता नहीं मिली पीड़ित परिवार को?
देखना यह है क़ि मुख्यमंत्री अखिलेश क्या चाहते है? क्योंक़ि पीड़ित परिवार के आंसूं अभी तक नहीं पोछे है ।अखिलेश सरकार अब चौथी बार में पोछेंगे आसू !क्या उत्तर प्रदेश की जनता का बिश्वास अब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से निकलता जा रहा है?
अब देखना यह है कि कब मिलेगा इस पीड़ित परिवार को न्याय और मदद ? अभी तक धक्के ही धक्के खा रहा है ये पीड़ित परिवार?