देश मे किस प्रकार के विराजमान है भूमाफिया , शराब माफिया, टेंडर माफिया, तेल माफिया और खेल माफिया ?
रिपोर्टर,
जी हां आज हम आपको जागरूक कर रहे हे खेल माफियाओ के खिलाफ।
ये वो खेल माफिया हे जो मिलती जुलती एसोसिएशन और फेडरेशन के नाम पर अपनी खेलो की दूकान चलाते है!
जैसे क्रिकेट एसोसिएशन के नाम से मिलती जुलती फुटबाल फेडरेशन के नाम पर और मार्शल आर्ट में तो ना जाने कितने ऐसे खेल माफिया है।
जो खिलाड़ियों के अभिभावकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के सब्जबाग दिखाकर मोटा पैसा वसूल करते है और बदले में देते है एक पदक और कागज़ का टुकड़ा !
दोस्तों जिस प्रमाणपत्र की कोई मान्यता ना हो मेरी नज़र में वो सिर्फ एक कागज का टुकड़ा ही हे विभिन्न खेलो में।
सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कई खेल माफियाओ ने तो अलग अलग स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी मन मर्ज़ी का पैसा वसूलते देखा गया है!
और वो खेल अगर दिल्ली युनिवेर्सिटी में खेला जाता हो तब तो बात ही कुछ अलग है!
कुछ अभिभावक बच्चे को कक्षा 11 तक तो पढ़ाते हे जब बच्चा कक्षा 12 में आता है तो उन्हें एक खेल के प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है।
और वो प्रमाणपत्र कोई ना कोई खेल माफिया आसानी से उपलब्ध करा देता है और जो दाखिला खेल कोटे के तहत किसी खिलाडी को मिलना चाहिये था वो दाखिला किसी पैसे वाले को मिल जाता है।
कई बार तो देखा गया है अभिभावक प्रमाणपत्र को बड़े ख़ुशी ख़ुशी मोटे पैसे देकर ले जाते हे और जब पता चलता हे के इस खेल की मान्यता नहीं है ।
अभिभावकों के पैरों तले से ज़मीन निकल जाती है और फिर वो अभिभावक देते है सभी खेल वालो को गालियां !
इसलिये मेरी सभी खेल प्रेमियो से प्रार्थना है की सावधान रहे कही कोई खेल माफिया आप के आस पास तो सक्रीय नहीं अगर ऐसा कोई खेल माफिया नज़र आये तो उसके खिलाफ लामबंद हो
हमारे प्रयास से भोले भाले अभिभवकों को ठगने से बचाया जा सकता है ?