जियो जब उभर आया तो किसी भी टेलीकॉम कंपनी को ठीक से जीने दे रहा है न मरने !

jio-sim-cards-preview-welcome-offer

रिपोर्टर,

जब से जियो ने अपनी सर्विस लांच की है बाकी टेलीकॉम कंपनियों का दम निकल गया है!

जो कंपनियां हर तीन महीने में कॉल और डेटा के दाम बढ़ा रही थी अब वह चारो खाने चित हो गई हैं।

अब उनमें होड़ लगी है कि दाम कम करके कैसे ग्राहकों को अपने पास रखा जाए। जियो का फ्री आफर अभी मार्च तक चलना है ऐसे में यह कंपनियां नहीं चाहती कि और ज्यादा उनके उपभोक्ता जियो की तरफ रुख करें?

इसलिए अब उन्होंने अपने प्लान में ताबड़तोड़ रियायतें देनी शुरु कर दी है!

इससे सबसे ज्यादा फायदा उपभोक्ताओं को हो रहा है। एक तरफ तो उन्हें जियो की फ्री सर्विस मिल रही है तो दूसरी तरफ बाकी कंपनियां भी उनका मोबाइल बिल कम कर रही है।

एयरटेल प्लान . 

एयरटेल के पास सबसे ज्यादा मोबाइल ग्राहक है।

उसने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए फ्री वॉयस कालिंग के दो नए प्लान मार्केट में उतारे।

ये पैक 145 रुपये और 345 रुपये के हैं। 145 रुपए वाले आॅफर में पूरे देश में एयरटेल नंबर पर फ्री में बात की जा सकती है साथ ही 300 एमटी डाटा भी फ्री मिलेगा।

जबकि 345 रुपए वाले प्लान में जबरदस्त सुविधा दी गई है। इस प्लान के तहत आप पूरे देश में किसी भी नेटवर्क के नंबर पर फ्री में बात कर सकते हैं

साथ ही आपको 1 जीबी डाटा भी फ्री दिया जाएगा।

आईडिया.

आइडिया ने भी दो बड़े प्लान लांच किए हैं। इनमें 148 और 348 के पैक है।

 

148 रुपए के प्लान में प्रीपेड ग्राहकों को देशभर में किसी भी आइडिया टू आइडिया नेटवर्क पर मुफ्त अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

साथ ही 300 एमबी 4जी और 50 एमबी 3जी डाटा मिलेगा। 4 जी डाटा उन्हीं को मिलेगा जिनके पास 4जी हैंडसेट होगा।

348 रुपए वाले प्लान में ग्राहक पूरे भारत में में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड मुफ्त लोकल-एसटीडी कॉल कर सकता है। इसमें 4 जी हेंडसेट वाले को 1 जीबी 4जी डाटा मिलेगा जबकि बाकियों को 50 एमटी डाटा दिया जाएगा ?

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT