जनसंख्या कंट्रोल बिल मुद्दा, बीजेपी की पिच पर खेलने से बचे समझदारी और खामोशी से काम ले हुजूर !

images – 2021-07-14T212731.799

रिपोर्टर:-

योगी, संघ और भाजपा वाले चाहते हैँ कि मुसलमान दो बच्चे वाले कानुन का विरोध करें ,
और वह बहुसख्यक वर्ग मेँ य़े संदेश दे सकें कि देखिये मुसलमानो को तकलीफ हो रही है ।ऐसे में वह हिन्दू मुस्लिम करके चुनाव जीत जायें ,
मुसलमान यदि समझदारी से काम लेकर इस कानून पर खामोश रहा तो योगी भाजपा और संघ की हवा बिलकुल निकल जायेगी।

वैसे भाजपा और संघ के अन्दर इस कानून का विरोध करने वाले बहुत सारे लोग मौजूद हैँ । उन्हे जो करना है करने दिजिये । मुसलमान खामोश रहें !

सबसे बड़ी दिक्कत य़े है कि कुछ तथाकथित मुस्लिम नेता इस मुद्दे पर ताली बजवाने के लिए राह तकते है । जिस वजह से योगी , भाजपाऔर संघ का खेल कामयाब हो जायेगा।
मुसलमानो को इन तथाकाथित बेवकुफ मुसलमानो से होशियार रहने की जरूरत है।

वैसे भाजपा और संघ ने गोदी मिडिया और उनके पत्तलकारों को इस पूरे मुद्दे को हिन्दू मुस्लिम के नाम पे अपना एजेंडा चलाने के लिए पहले से ही सुपारी दे रखीं है!

यदि मुसलमान खामोश रहा तो य़े भाजपा और संघ के तरकश का आखिरी तीर भी फुस्स हो जायेगा।
वैसे ही पहले से भाजपा और संघ अपना इकबाल खो चुकी है य़े ऊनका आखिरी दावं साबित होगा !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT