बरसों पुराने पी डब्लू डी द्वारा बनाए गए ब्रिज की हालत इस कदर है कि यह पुल अब मौत को दावत देने के लायक है जिधर उधर गड्ढों का माहौल ? जिम्मेदार कौन ?

IMG-20210715-WA0095

रिपोर्टर:-

जुन्नादेव छेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत घाना बिंदरई मे वर्षो पुराना नवेगांव और नागदेव के बीच पर बने पूल जिसकी आज तक मरम्मत का कार्य नहीं हुआ जिसमें बड़े बड़े गड्ढे उमड़ आये हैं।

खबर जुन्ना देव क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले ग्राम घाना बिंदर्यी से , बताया जाता है कि पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाये गए पूल जो कि बड़ी नदी के ऊपर बना हुआ है।

इस तरह की लापरवाही और दिन ब दिन बडे होते गड्ढे किसी बड़ी अनहोनी होने का डर बना रहता है।
आवागमन मे बारिश मे सबसे ज्यादा दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।

बारिश के दिनों मे पानी भराव के कारण गड्ढे दिखाई नहीं देते ।
बारिश के दिनों मे कई बार ज्यादा बारिश होने पर पुल पर से पानी जाने लगता है ।

जबतक पानी कम ना हो जाये पूल पार करना बड़ा मुशिकल होता है।
ग्राम वासियो द्वारा जल्द से जल्द पुल निमार्ण की मांग की गई है ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

जबकि यह समस्या सालो साल की है 14 ग्राम के लोगो का आवागमन इसी पूल से होता है ।
स्कूल के छात्र भी इसी पूल पर से आवागमन करते हैं।
ग्रामीणों ने शासन से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करे ।

 

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT