कैच द रेन अभियान के अंतर्गत की जा रही पानी को बचाने की अपील।

— बड़ी संख्या में युवाओं ने जल संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभाने की ली शपथ।

बडौत। सोमवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरु युवा केंद्र बागपत द्वारा बावली के केन्द्रीय विद्यालय में कैच द रेन अभियान के तृतीय चरण की थीम पेयजल के लिए स्रोत स्थिरता पर आधारित जल संवाद कार्यक्रम में जल बचाने के आसान तरीकों की जानकारी दी गयी। विद्यार्थियों ने उत्सुकता के साथ कैच द रेन अभियान के विषय में जाना और अभियान से जुड़कर जल संरक्षण की दिशा में अग्रणी भूमिका निभाने की शपथ ली।

प्रधानाचार्य विपिन कुमार त्यागी ने पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली और जल संरक्षण की महत्ता पर विचार साझा करते हुए आदतों में बदलाव लाने पर पर जोर दिया और वर्षा जल संचयन के साथ साथ अपनी जल खपत मापने और जल का सदुपयोग करने का आह्वान किया। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दानिश के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा विद्यार्थियों ने रूचि दिखाई। मौके पर सचिन कुमार, नमारत देवी आदि मौजूद रहे।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT