IMG-20230623-WA0065(1)

बागपत में राजभाषा के संवैधानिक प्रावधान, राजभाषा अधिनियम, नियम और कार्यान्वयन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

— लोकसभा सचिवालय के संपादक मनोज भट्ट ने किया शुभारंभ।

बागपत। शुक्रवार को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति बागपत के सदस्य कार्यालय चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य संस्थान द्वारा एक दिवसीय हिंदी राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे राजभाषा के संवैधानिक प्रावधान, राजभाषा के अधिनियम, नियम, कार्यान्वयन और उसमें आने वाली समस्याएं तथा समाधान पर चर्चा हुई।

कार्यशाला का शुभारंभ लोकसभा सचिवालय के संपादक मनोज भट्ट, संस्थान के निदेशक डॉ अजीत सिंह यादव और नराकास बागपत के सचिव प्रकाश माली ने किया। मुख्य अतिथि मनोज भट्ट ने कहा कि अपने हस्ताक्षर हिंदी में करने जैसे छोटे छोटे कदम उठाकर हम हिंदी राजभाषा को बढ़ावा दे सकते है। वहीं निदेशक डॉ अजीत ने कहा कि राजभाषा को अपनाना हमारी संवैधानिक आवश्यकता के साथ साथ हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है। नराकास बागपत सचिव प्रकाश माली ने नवाचार और मौलिकता के लिए हिंदी को आधार बताया।

कार्यक्रम में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति से जुड़े केंद्र सरकार के नेहरू युवा केन्द्र बागपत, इंडिया पोस्ट, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित अन्य बैंकों व विभागों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। मौके पर नेहरू युवा केन्द्र से अमन कुमार, इंडिया पोस्ट से नवीन कुमार, केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय से जय प्रकाश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT