FLN मेले में माताओं ने जाना बच्चों को सिखाने के गुर

छिंदवाड़ा
संवाददाता

एफएलएन मेले में माताओं ने जाना बच्चों को सिखाने के गुर

माताओं की भागीदारी से जिले की सभी शासकीय प्राथमिक शालाओं में लगा एफएलएन मेला

छिन्दवाड़ा – राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में 9 फरवरी को एफएलएन (बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान) मेले का आयोजन किया गया। एफएलएन मेला लगाने हेतु सभी शासकीय प्राथमिक शालाओं में माताओं के समूह बनाकर एफएलएन मेला की तैयारी पिछले महीने से शुरू कर दी गई थी। एफएलएन मेले के लिए विशेष तैयारियां तथा आवश्यक इंतजाम में शिक्षक जुटे हुए थे। माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से कक्षा 1 एवं 2 के बच्चों की बुनियादी भाषा एवं संख्या ज्ञान में दक्ष किया जाने का लक्ष्य है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति में किए गए प्रावधान अंतर्गत निपुण भारत द्वारा 2026-2027 तक सम्पूर्ण देश में एफएलएन मिशन के लक्ष्य प्राप्ति हेतु इस प्रकार से निरंतर प्रयास किये जा रहे है। छिन्दवाड़ा मे मिशन के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जिला के सभी प्राथमिक विद्यालयों में माताओं के ग्रुप के सहयोग से एफएल एन मेला का आयोजन से माताओं को बच्चों से शैक्षणिक विकास के साथ साथ अन्य जीवनोपयोगी दक्षताओं को सीखने के प्रयास किया जा रहा है।

सामुदायिक सहभागिता और पालकों को बच्चों के दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले सीखने के अवसरों को कक्षा के अतिरिक्त घर पर कैसे मदद मिल सकती है, घर मे भी बच्चों के सीखने के ऐसे कार्य किए जाने की आवश्यकता है। इन प्रयासों हेतु समुदाय एवं पालकों (विशेषकर माताओं को) सीखने – सीखाने में भागीदार बनाने हेतु जागरुकता लाने एफएलएन मेला जैसे प्रयास एक अच्छी पहल सावित हो सकती है।

जिले के सभी प्राथमिक शालाओं में दिनांक 9 फरवरी को एफएलएन मेले का द्वितीय चरण का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए प्रथम संस्था प्रतिनिधि श्याम कोलारे ने बताया कि मुख्य रुप से राज्य से प्राप्त रिपोर्ट कार्ड में बच्चों के शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, भाषा विकास, गणित की पूर्व तैयारी ,बच्चों का कोना में सामाजिक व भावनात्मक विकास आदि गतिविधियां करवाई गई, वही रिपोर्ट कार्ड भरकर माता/अभिभावकों को दिया गया, इस बार द्वितीय चरण में मुख्य बदलाव यह है कि शाला स्तर पर माताओं का समूह निर्माण किया गया है जो इस मेले मे मुख्य किरदार निभाते हुए स्वयं स्टॉल पर बच्चों से गतिविधि कराया । जिले से विभागीय अधिकारियों ने उक्त मेले में मॉनिटरिंग भी की।

साभार
श्याम कोलारे, छिंदवाड़ा
मो. 9893573770

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT