GenZ Roundtable: किशोरों के लिए 8-दिवसीय ऑनलाइन टॉक शो का शानदार आगाज
देहरादून। डॉ. एम.के. सहगल, एसएसईटी के चेयरमैन, और डॉ. अमित सहगल, प्रधानाचार्य एवं www.schoolaticnews.in के मुख्य संपादक के सहयोग से बहुप्रतीक्षित “जेनज़ राउंडटेबल” का आयोजन किया गया है। यह 8-दिवसीय ऑनलाइन टॉक शो कक्षा 9 से 12 तक के किशोरों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य, व्यक्तिगत विकास, और किशोरों से संबंधित अन्य समसामयिक मुद्दों पर विशेषज्ञों द्वारा विचार-विमर्श होगा।
उद्घाटन सत्र में यूके के जाने-माने ग्रोथ माइंडसेट कोच, स्टीव श्रिगली ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर एक विचारशील चर्चा का नेतृत्व किया। इस सत्र में विभिन्न राज्यों के 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। डॉ. अमित सहगल ने सत्र की शुरुआत पाँच विचारोत्तेजक प्रश्नों के साथ की, जो मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों और समाधान पर केंद्रित थे। इसके बाद एक रोमांचक प्रश्नोत्तर सत्र हुआ, जिसमें श्रिगली ने छात्रों के सवालों का विस्तार से उत्तर दिया।
डॉ. एम.के. सहगल की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी गरिमामय बना दिया। इस पूरे आयोजन का उद्देश्य किशोरों को प्रेरित करना और उनके व्यक्तित्व विकास में मदद करना है। हर दिन नए विषयों और विशेषज्ञ वक्ताओं के साथ यह टॉक शो किशोरों के लिए एक अनूठा शिक्षण अनुभव साबित हो रहा है। डॉ. अमित सहगल ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए इस पूरे सप्ताह की सफल चर्चा की शुभकामनाएं दीं।