10_20241014_213934_0001

बागपत के यूथ लीडर अमन कुमार को मिलेगा स्वामी विवेकानंद यूथ अवार्ड, ग्राम पंचायत फैज़पुर निनाना करेगी सम्मानित

बागपत, 14 अक्टूबर 2024 – जिले के उभरते हुए यूथ लीडर अमन कुमार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए जाने वाले सर्वोच्च युवा पुरस्कार स्वामी विवेकानंद यूथ अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। इस बड़ी उपलब्धि से बागपत जिले में गर्व और उत्साह की लहर दौड़ गई है। अमन कुमार की इस सफलता ने न केवल जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है, बल्कि वह अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी अपनी पहचान बना चुके हैं।

अमन की इस उपलब्धि के सम्मान में अब ग्राम पंचायत फैज़पुर निनाना ने भी उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रोहित धनकड़ ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, “अमन कुमार जैसे युवा हमें यह सिखाते हैं कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से होने के बावजूद मेहनत और संकल्प के दम पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी पहचान बनाई जा सकती है। अमन की मेहनत और उनके कार्य युवाओं के लिए एक मिसाल हैं।”

रोहित धनकड़ ने बताया कि जल्द ही ग्राम पंचायत फैज़पुर निनाना में एक विशेष समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में अमन कुमार को प्रमाण पत्र, शॉल, मेडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। यह समारोह न केवल अमन की उपलब्धियों को मान्यता देगा, बल्कि अन्य युवाओं को प्रेरित करने का एक मंच भी बनेगा।

इसके साथ ही, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने यह भी कहा कि अमन कुमार के कार्यों को ग्राम पंचायत की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा, ताकि युवाओं को उनके संघर्ष और सफलता से प्रेरणा मिल सके। अमन की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि वैश्विक मंच पर नाम कमाने के बावजूद उन्होंने अपने गांव और जड़ों से जुड़े रहकर समाज और जिले के विकास में भी योगदान दिया है। अमन कुमार की यह सफलता बागपत के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है और उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ जिले को नई पहचान मिली है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT