IMF फंड की प्रमुख क्रिस्टीन लागार्ड ने PM मोदी से किस अहम बात की चिंता जताकर तंज़ किया?

IMG-20180421-WA0127

रिपोर्टर.

इंटरनैशनल मानीट्री फ़ंड आईएमएफ़ की प्रमुख क्रिस्टीन लागार्ड ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की है कि वह महिला सुरक्षा पर और अधिक ध्यान दें।
लागार्ड इससे पहले डावोस में भी लागार्ड ने कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि उनके भाषण में महिला की स्थिति के बारे में कुछ भी नहीं होता।

कठुआ घटना का हवाला देते हुए लागार्ड ने एक बार फिर कहा कि भारत में आठ साल की बच्ची से बलात्कार और उसकी हत्या की घटना बहुत भयानक है!
मोदी को चाहिए कि इस विषय पर अधिक ध्यान दें।

आईएमएफ़ प्रमुख का यह ताज़ा बयान तब आया है जब कठुआ और उन्नाव घटनाओं से पूरे भारत में हंगामा मचा और यह तसवीर बिल्कुल साफ़ रूप से दिखाई दी कि भारतीय जनता पार्टी सरकार आरोपियों को बचाने में लगी हुई है।
लागार्ड ने कहा कि भारत में जो कुछ हुआ वह हिला कर रख देने वाला है।

मैं आशा करती हूं कि प्रधानमंत्री मोदी की पहल के साथ भारतीय अधिकारी अधिक ध्यान देंगे क्योंकि भारतीय महिलाओं को इसकी बहुत ज़रूरत है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT