India AI Impact Festival 2024 में 20 मई तक करे आवेदन
बड़ौत/बागपत। विज्ञान प्रसार से सम्बद्ध ट्यौढी के उड़ान साइंस क्लब ने जनपद के युवा नवाचारकों एवं शैक्षिक संस्थानों से इंडिया एआई इंपैक्ट फेस्टिवल 2024 में शामिल होने का आह्वान किया। उड़ान साइंस क्लब समन्वयक अमन कुमार ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय, सीबीएसई बोर्ड और इंटेल कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में इंडिया एआई इंपैक्ट फेस्टिवल 2024 हेतु आवेदन मांगे गए है जिसमें जिले के युवा नवाचारक इंपैक्ट क्रिएटर्स श्रेणी में अपने एआई आधारित प्रोजेक्ट साझा कर सकते है।
इंडिया एआई इंपैक्ट फेस्टिवल में चुनिंदा नौ सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट को इंपैक्ट क्रिएटर्स श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार मिलेगा। वहीं युवाओं को नवाचार के लिए प्रेरित कर रहे शिक्षकों और शैक्षिक संस्थान भी पुरस्कृत होंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य एआई से सामाजिक बदलाव आधारित प्रोजेक्ट को बढ़ावा देना है। कॉन्टेस्ट 360 वेबसाइट के माध्यम से लिंक https://contest360.blogspot.com/2024/05/india-ai-impact-festival-2024-on-ai.html पर जाकर 20 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।