आपदा से बचाव को होगी मॉक एक्सरसाइज, प्रशासन करेगा अपनी क्षमता का परीक्षण, कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक में बनाया प्लान
बागपत, 19 सितंबर 2024 – जिले में आपदा प्रबंधन क्षमता को परखने और उसे मजबूत करने के उद्देश्य से कल विकास भवन परिसर में भूकंप और अग्नि सुरक्षा पर मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया जाएगा। इस मॉक एक्सरसाइज के लिए आज कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) पंकज वर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया और आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ने बताया कि भारत को भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं के हिसाब से चार भागों में विभाजित किया गया है, और बागपत को इन क्षेत्रों में सबसे अधिक संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इस संवेदनशीलता के मद्देनजर, जिले में मॉक एक्सरसाइज के जरिए आपदा प्रबंधन तंत्र की जांच की जाएगी और ज़रूरत के अनुसार आपदा से निपटने के उपायों को और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि इस अभ्यास के दौरान वे अपनी तैयारियों और संसाधनों का मूल्यांकन करें और जहां आवश्यकता हो, वहां सुधार की योजना बनाएं।
लाइफलाइन विभागों की अहम भूमिका
इस दौरान एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा ने आपदा प्रबंधन के तहत एक प्रेजेंटेशन (पीपीटी) के माध्यम से बताया कि जब भी कोई आपदा आती है, तब स्वास्थ्य, पुलिस, संचार और अग्निशमन जैसे लाइफलाइन विभागों की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। इन विभागों को अपने संसाधनों और तैयारियों का गहनता से मूल्यांकन कर बागपत के संदर्भ में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने सभी विभागों को अपने हितधारकों को आपदा प्रबंधन के प्रति शिक्षित और जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया।
ज्योति शर्मा ने आगे बताया कि राहत कार्यों में पुलिस के साथ-साथ नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी, एनएसएस जैसे संगठनों की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों में इन संगठनों के स्वयंसेवकों को जोड़ना आवश्यक है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित और प्रभावी सहायता प्रदान की जा सके। बैठक में नेहरू युवा केंद्र बागपत के यूथ लीडर अमन कुमार ने जानकारी दी कि सभी स्वयंसेवकों को मॉक एक्सरसाइज के लिए प्रशिक्षण दिया जा चुका है और उन्हें संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि ये स्वयंसेवक राहत और बचाव कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और इस प्रक्रिया में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
मॉक एक्सरसाइज की प्रक्रिया
कल होने वाली मॉक एक्सरसाइज की शुरुआत पुलिस लाइन स्थित स्टेजिंग साइट से होगी। जब भूकंप की सूचना मिलेगी, तो सभी लोग सबसे पहले पुलिस लाइन पहुंचेंगे। इसके बाद संबंधित टीमें विकास भवन की ओर जाएंगी, जो इस मॉक एक्सरसाइज का मुख्य स्थान होगा। यहां पर क्षति का आकलन और राहत कार्यों की शुरुआत की जाएगी। स्वास्थ्य, पुलिस, जल निगम, पीडब्लूडी, बिजली और अग्निशमन विभागों की टीमें मिलकर राहत कार्य करेंगी। घायलों को त्वरित चिकित्सा सुविधा देने के लिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अस्थाई अस्पताल और राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को वहां लाया जाएगा और उनका उपचार किया जाएगा।
इस बैठक में जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी, मनीष कुमार सिंह, सीएचसी बागपत अधीक्षक डॉ. विभाष राजपूत, पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. सुरुचि शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र सक्सेना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।