NIA की टीम ने इमलिया गांव में कार्रवाई करते हुए इस मस्जिद के इमाम को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद छोड़ दिया!जाने क्या रहा पूरा मामला?

कोतवाली
संवाददाता
मो अरशद यूपी

NIA ने पूछताछ के बाद इमाम को छोड़ा देवबंद: बुधवार को एनआईए की टीम ने देवबंद कोतवाली क्षेत्र के इमलिया गांव में कार्रवाई करते हुए एक मस्जिद के इमाम को हिरासत में लिया। कई घंटे की पूछताछ के बाद टीम इमाम को छोड़ कर वापस लौट गई। बताया गया है कि एनआईए हवाला कारोबार से जुड़े मामले की जांच कर रही है।

सुबह करीब साढ़े छह बजे एनआईए की टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर इमलिया गांव पहुंची। यहां टीम ने गांव की मस्जिद में इमामत कर रहे रतनपुरी के गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा निवासी इमाम मौलाना कासिम को हिरासत में लिया और उसे अपने साथ कोतवाली ले गई। बताया जाता है कि टीम ने मौलाना कासिम से आइडी, बैंक एकाउंट समेत अन्य दस्तावेजों के बारे में जानकारी ली। साथ ही उसकी कॉल डिटेल खंगाली।

करीब तीन घंटे बंद कमरे में पूछताछ के बाद टीम ने इमाम को छोड़ दिया। इमलिया के पूर्व प्रधान पप्पू सहित अन्य ग्रामीण इमाम को अपनी सुपुर्दगी में साथ ले गए। ग्रामीणों के मुताबिक मौलाना कासिम लगभग तीन वर्षों से उनके गांव की मस्जिद में इमामत कर रहे हैं और मस्जिद में बने मदरसे में बच्चों को पढ़ाते भी हैं।

इमाम कासिम का कहना है उन्हें पता ही नहीं कि एनआईए की टीम साथ किस लिए लेकर गई थी? जो सवाल किए गए। उनके सही सही जवाब दिए। जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। वहीं, पुलिस सूत्रों का कहना है कि एनआईए हवाला कारोबार की जांच कर रही है। इसी मामले में इमाम कासिम से पूछताछ की गई। हालांकि इमाम से कुछ नहीं मिला। उधर, एनआईए की कार्रवाई से गांव में तरह तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं। इस संबंध मर स्थानीय अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT