उपचारात्मक शिक्षण आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन, शिक्षकों को डिजिटल लाइब्रेरी और नैतिकता पर मिली विशेष जानकारी
बागपत – समग्र शिक्षा माध्यमिक के अंतर्गत आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन लख्मीचंद पटवारी कॉलेज, खेकड़ा में हुआ। इस कार्यक्रम में राजकीय और शासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत करीब 400 सहायक अध्यापकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण 16 से 21 अगस्त तक चला, जिसमें समग्र शिक्षा माध्यमिक समन्वयक नितिन कुमार और नेहरू इंटर कॉलेज पिलाना के प्रधानाचार्य डॉ. सत्यवीर सिंह ने नेतृत्व किया।
प्रशिक्षण के दौरान, शिक्षकों को डिजिटल लाइब्रेरी, मूल्य बोध, नैतिकता, राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा, अनुभवात्मक अधिगम, भाषा कौशल, वक्तव्य कौशल, साइबर सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, सड़क सुरक्षा एवं यातायात जैसे विषयों पर गहन जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को छात्रों की सीखने की कठिनाइयों को पहचानने और उन्हें दूर करने के लिए उपचारात्मक शिक्षण पद्धतियों से परिचित कराना था।
आईसीटी विशेषज्ञ अमन कुमार ने डिजिटल लाइब्रेरी के उपयोग और महत्व पर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। उन्होंने ई-पाठशाला, इंटरनेट आर्काइव, नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया, स्वयं पोर्टल, पीडीएफ ड्राइव, और कॉन्टेस्ट 360 जैसे शैक्षिक संसाधनों का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के तरीके समझाए। उन्होंने विशेष रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए डिजिटल सामग्री का उपयोग कर उन्हें पढ़ाई से जोड़ने पर जोर दिया।
मूल्य बोध और नैतिकता के महत्व पर प्रशिक्षक रविंद्र सैनी, पारुल, प्रीति, नीतू, मंजू सैनी, निशांत खान और चंद्रप्रभा ने शिक्षकों को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने शिक्षण गतिविधियों में डिजिटल टूल्स का उपयोग कर शिक्षण को अधिक समावेशी और रोचक बनाने के तरीकों पर चर्चा की।
समापन समारोह में, प्रतिभागी शिक्षकों से फीडबैक लिया गया, जिसमें उन्होंने इस प्रशिक्षण को अत्यधिक उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने उन्हें न केवल डिजिटल संसाधनों की जानकारी दी, बल्कि डिजिटल एजुकेटर बनने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने संकल्प लिया कि वे इन संसाधनों का अपने शिक्षण में व्यापक रूप से उपयोग करेंगे और छात्रों को भी इसके बारे में जागरूक करेंगे।
प्रशिक्षण के अंत में, सभी प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए, और उनके आगामी शिक्षण कार्य में सफलता की शुभकामनाएं दी गईं।