RS भट्टी हटाए जाने के बाद अब अगले कौन होंगे यहां डीजीपी

पटना
संवाददाता एवं ब्यूरो

कौन होंगे बिहार का नए डीजीपी, आरएस भट्टी को हटाए जाने के बाद रेस में सबसे आगे चल रहे ये नाम, सीएम नीतीश लेंगे बड़ा फैसला

पटना. बिहार पुलिस महकमे में एक बड़े बदलाव के तहत पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरएस भट्टी को अब सीआईएसएफ की कमान सौंपी गई है. 1990 बैच के आईपीएस आरएस भट्टी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से अब बिहार में नए डीजीपी की तलाश जारी हो गई है. ऐसे में डीजीपी की रेस में बिहार के कुछ प्रमुख वरिष्ठ आईपीएस आधिकारियों का नाम चर्चा में है।

इसमें तीन नामों को लेकर कहा जा रह है कि उनके नाम की चर्चा है जिसे गुरुवार को ही अंतिम रूप दिया जा सकता है. इसके बाद बिहार के नए डीजीपी के नाम का ऐलान हो जायेगा।राज्य के नए डीजीपी के रूप में जो आईपीएस अधिकारी रेस में बताए जा रहे हैं उसमें कुल तीन चेहरे हैं।

सूत्रों की मानें तो निगरानी के डीजी आलोक राज (1989 बैच) और बिहार गृह रक्षा नवाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं की डीजी शोभा ओहटकर (1990 बैच) इस रेस में हैं।
वहीं बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी सह सीएमडी विनय कुमार (1991 बैच) के नाम की भी चर्चा जोरों पर है. संभावना है कि गुरुवार को नए डीजीपी का नाम तय हो जायेगा.दरअसल, बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजविंदर सिंह भट्टी को अब सीआइएसएफ का नया डीजी बनाया गया है। अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट ने इससे संबंधित अधिसूचना बुधवार को जारी की।
सीआइएसएफ डीजी के तौर पर उनका कार्यकाल 30 सितंबर 2025 तक रहेगा।

गौरतलब है कि बिहार के डीजीपी बनने के पहले भी आरएस भट्टी सीमा सुरक्षा बल में अपर महानिदेशक के पद पर तैनात थे। किसी राज्य के डीजीपी रहते हुए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में डायरेक्टर जनरल बनने वाले आरएस भट्टी पहले व्यक्ति हैं।ऐसे में बिहार में अब नए डीजीपी की तलाश को अंतिम रूप देने का किया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे लेकर बैठक भी की है। इसमें वरिष्ठ आईपीएस अधिकरियों के नाम को लेकर चर्चा की गई है। माना जा रहा है कि आलोक राज (1989 बैच), शोभा ओहटकर (1990 बैच) और विनय कुमार (1991 बैच) नाम में ही किसी के नाम को तय किया जा सकता है।

साभार; डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT