मधुबनी के गर्राटोला गांव से निकला शिवम झा, अब रेडियो पर गूंजेगी आवाज़! AIR की ट्रेनिंग में हुआ सेलेक्शन

मधुबनी। नई दिल्ली से लेकर गर्राटोला तक खबर फैली है। बिहार के मधुबनी जिले के गर्राटोला गांव से एक होनहार युवा निकला है, नाम है शिवम झा। अब इनकी आवाज़ जल्द ही ऑल इंडिया रेडियो (AIR) की लहरों पर सुनाई दे सकती है। क्यों? क्योंकि साहब, इनका चयन हुआ है प्रसार भारती और भारत सरकार के MY Bharat पोर्टल की स्पेशल पहल में, जिसमें देशभर के चुनिंदा युवाओं को रेडियो की दुनिया का ककहरा सिखाया जा रहा है।

कोई सिफारिश नहीं, कोई डोनेशन नहीं—सीधा टैलेंट पर एंट्री।
शिवम ने खुद आवेदन किया, कोई कोचिंग नहीं, कोई सेटिंग नहीं। सीधा भारत सरकार के MY Bharat पोर्टल पर फॉर्म भरा और फिर ईमेल आ गया—14 अप्रैल को नजदीकी AIR स्टेशन पहुंचिए, 120 घंटे की रेडियो ट्रेनिंग आपका इंतजार कर रही है।

अब इस ट्रेनिंग में क्या मिलेगा?
माइक के सामने बोलना, स्क्रिप्ट लिखना, रिपोर्टिंग करना, एडिटिंग सीखना, वॉयस मॉडुलेशन करना—मतलब रेडियो का पूरा गेम समझाया जाएगा। और हां, सोशल मीडिया के ज़माने में रेडियो को कैसे डिजिटली पेश करें, ये भी।

शिवम बोले—”गांव में बैठकर भी अब हम रेडियो बना सकते हैं।”
शिवम झा ने सोशल मीडिया पर अपने सेलेक्शन की खबर शेयर करते हुए कहा—”मैं इस मौके के लिए आभारी हूं। यह मेरे जैसे गांव के युवा के लिए बहुत बड़ा मौका है।”

क्यों जरूरी है ये खबर?
क्योंकि जब मीडिया की पढ़ाई लाखों रुपये में होती है, तब सरकार और प्रसार भारती की ये पहल उन युवाओं के लिए उम्मीद है, जो सिर्फ हुनर रखते हैं और मौका ढूंढ रहे हैं।

अब बात साफ है—गांव की गलियों से निकलकर माइक तक पहुंचने का रास्ता खुल गया है। और शिवम झा इसकी मिसाल हैं।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT