SP अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कोंनफ्रेन्स में बीजेपी सरकार की खिल्ली उड़ाई और क्या कुछ कहा ?जानिये !

akhilesh-yadav

रिपोर्टर.

अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान समाजवादी पार्टी कार्यालय में, समाजवादी पार्टी में कई दिग्गज नेता बसपा छोड़ कर सामिल हुए।

अखिलेश यादव ने कहा महिलाओं और बेटियों पे जो अपराध हो रहे है ,इसका जिम्मेदार बीजेपी सरकार है !

जहाँ तक विकास की बात है पूरा ठप है विकास,
हाल ही में बाराबंकी में जो शराब से मौते हुई है सरकार 10,10 लाख का मुवाजा दे।

रंग बदलने से खुशहाली नही आयेगी,ये अपमान करने वाली सरकार है।

इस सरकार ने धर्म का अपमान कर दिया।
जो मुख्यमंत्री अपने ही जिले का काम न कर पा रहा हो वो दूसरे जिले का क्या करेगा !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT