Baghpat News:युवा लेखक अमन की पुस्तक हुई लॉन्च, पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली पर है आधारित।
युवा लेखक अमन की पुस्तक हुई लॉन्च, पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली पर है आधारित। बड़ौत/बागपत। शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र बागपत से सम्बद्ध उड़ान युवा मंडल…
#ChooseLiFE लापरवाह उपभोक्ता से जिम्मेदार नागरिक में रूपांतरण।
20 वर्षीय युवा अमन कुमार वर्तमान में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से समाज कार्य में स्नातक की शिक्षा ग्रहण कर रहे है। नेहरू युवा केंद्र बागपत से संबद्ध ग्रामीण युवाओं की संस्था उड़ान युवा मंडल ट्यौढी की अध्यक्षता करते हुए अमन कुमार द्वारा विभिन्न कीर्तिमान स्थापित किए गए जिसमें 18 माह में प्रोजेक्ट कॉन्टेस्ट 360 के अंतर्गत 7 मिलियन लोगों तक शैक्षिक अवसरों की जानकारी पहुंचाना उल्लेखनीय है।