MyGov Youth Ambassador बने अमन, विकसित भारत बनाने के प्रयासों से युवाओं को जोड़ेंगे।
बागपत/उत्तर प्रदेश। युवा सशक्तिकरण और सामाजिक विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे ट्यौढी गांव निवासी 22 वर्षीय युवा अमन कुमार को इलेक्ट्रॉनिक्स और…
ग्लोबल यूथ बायो डायवर्सिटी नेटवर्क में सदस्य बने यूपी बागपत के अमन
बागपत (Baghpat)। ट्यौढी के युवा सामाजिक कार्यकर्ता अमन कुमार (Aman Kumar) को अंतरराष्ट्रीय संगठन ग्लोबल यूथ बायोडायवर्सिटी नेटवर्क – जीवाईबीएन (Global Youth Biodiversity Network – GYBN) की सदस्यता मिली है। वर्तमान में अमन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) से समाज कार्य (Social Work) में स्नातक कर रहे है और शिक्षा, पर्यावरण, युवा सशक्तिकरण आदि मुद्दों पर कार्य कर रहे है। अमन ने कहा कि जीवाईबीएन के सदस्य के रूप में वह मिशन लाइफ यानी पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली (Mission LiFE – Lifestyle for Environment) को वैश्विक समुदाय के बीच बढ़ावा देंगे। अमन ने मिशन लाइफ आधारित पुस्तक चूज लाइफ (Choose LiFE) लिखी है और इग्नू भोपाल द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार (International Seminar) में भी पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली पर वक्तव्य दे चुके है। पर्यावरण के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए इको चैंपियंस अवार्ड (Eco Champions Award) भी पा चुके है।
#OneWeekOneLab: बागपत के शिक्षा रत्न अमन होंगे इंडियाज स्टार्टअप क्रांति कांफ्रेंस में शामिल।
युवा उद्यमी अमन कुमार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। वह इग्नू यूनिवर्सिटी की उद्यमी सैल से जुड़ने के साथ ही शिक्षा मंत्रालय के युक्ति पोर्टल पर भी अपने प्रोजेक्ट साझा कर चुके है।