#OneWeekOneLab: बागपत के शिक्षा रत्न अमन होंगे इंडियाज स्टार्टअप क्रांति कांफ्रेंस में शामिल।
युवा उद्यमी अमन कुमार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। वह इग्नू यूनिवर्सिटी की उद्यमी सैल से जुड़ने के साथ ही शिक्षा मंत्रालय के युक्ति पोर्टल पर भी अपने प्रोजेक्ट साझा कर चुके है।