U-Report YAS: छात्र छात्राओं ने यू रिपोर्ट के विभिन्न सत्रों की जानकारी ली
बागपत। मीतली स्थित बागपत ग्लोबल स्कूल में गुरुवार को बाल दिवस मनाया गया जिसमें यूनिसेफ इंडिया की यू रिपोर्ट टीम द्वारा शैक्षिक प्रतियोगिता और युवा जागरूकता सत्र आयोजित किए गए। विद्यार्थियों को यू रिपोर्ट इंडिया प्लेटफार्म की जानकारी दी गई।
गुरुवार को बागपत ग्लोबल स्कूल में बाल दिवस मनाया गया जिसमें यूनिसेफ इंडिया यू रिपोर्ट टीम द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर विषय बाल दिवस, बाल विकास, बाल स्वास्थ्य, बाल पोषण, बाल शिक्षा आदि विषयों पर निबंध लिखे। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कक्षा ग्यारह की गौरी ठाकुर ने प्रथम, कक्षा नौ के सच्चिदानंद दुबे ने द्वितीय और कक्षा नौ की अदीबा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को प्रमाण पत्र, पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
वहीं यू रिपोर्ट इंडिया के युवा जागरूकता सत्र में युवा विद्यार्थियों को यूनिसेफ इंडिया के यू रिपोर्ट प्लेटफार्म की जानकारी दी गई। यू एंबेसडर अमन कुमार और स्वयंसेवक ऋषभ ढाका ने यू रिपोर्ट पर उपलब्ध विभिन्न सत्रों के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया जिसमें कैरियर कौशल, सामाजिक जागरूकता, महत्वपूर्ण विषयों पर राय देना आदि शामिल है। मौके पर स्कूल चेयरमैन परवेंद्र सिंह और गजेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य धीरज शर्मा, वाइस प्रिंसिपल अनित शर्मा, कोऑर्डिनेटर दीपक कुशवाहा, श्रीकांत, सचिन आदि मौजूद रहे।
यूनिसेफ इंडिया यू रिपोर्ट के नेशनल यू एंबेसडर अमन कुमार ने कहा कि देश के युवाओं को यू रिपोर्ट प्लेटफार्म से जुड़कर विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग कर अपने व्यक्तिगत विकास हेतु कार्य करना चाहिए जिसके लिए यू रिपोर्ट द्वारा प्रमाण पत्र, प्रोत्साहन उपहार, यू प्वाइंट आदि भी प्रदान किए जाते है। सभी प्रमुख सोशल मीडिया पर यू रिपोर्ट पेज को मैसेज भेज अथवा व्हाट्सएप नंबर 9650414141 पर मैसेज भेजकर इससे जुड़ सकते है।