UP में बड़ी हार को लेकर सपा सुप्रीमो की छोटी बहू अपर्णा यादव ने क्या बयान दिया ? जानिए !

images(54)

रिपोर्टर.

अपने  बयानों को लेकर पहले भी चर्चा में रह चुकी मुलाय‌म स‌िंह की छोटी बहू बीते दिनों से फिर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने बयान दिया था कि उन्हें हराने में अपनों का हाथ हैं ? अब अपर्णा यादव का कहना है क‌ि अखिलेश को पार्टी मुलायम स‌िंह को सौंप देनी चाह‌िए जैसा क‌ि उन्होंने चुनाव से पहले वादा किया था!

एक  रिपोर्ट के मुताबिक अपर्णा ने कहा, इस साल जनवरी में अखिलेश भइया ने वादा किया था क‌ि चुनाव के बाद वह पार्टी की कमान नेताजी को सौंप देंगे। वह कहते हैं क‌ि वह अपनी जुबान के पक्के हैं, अब मुझे लगता है क‌ि उन्हें अपना वादा निभाना चाह‌िए! बता दें क‌ि जनवरी में पार्टी की कमान अपने हाथ में लेते वक्त अखिलेश यादव ने कहा था कि उन्होंने अपने पिता से तीन महीने का वक्त लिया है और चुनाव के बाद पिता को पार्टी सौंप देंगे?

इतना ही नहीं बीते दिनों अपर्णा यादव की मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मुलाकात भी चर्चा में रही थी। वह अपने पत‌ि प्रतीक यादव के साथ सीएम से मिलने गई थीं इसके बाद सीएम उनकी गौशाला देखने भी पहुंचे थे। बेसहारा गायों की देखरेख के लिए संचालित कान्हा उपवन से अपर्णा यादव जुड़ी हैं। योगी वहां पहुंचे और इस प्रयास की तारीफ भी की थी! मुलाकात के बाद अपर्णा ने मुख्यमंत्री की तारीफ भी की।

उन्होंने कहा क‌ि महंत मुख्यमंत्री प्रदेश को अपने परिवार की तरह मानकर इसका विकास करेंगे! उन्होंने कहा क‌ि प्रदेश में सकारात्मक बदलाव दिख रहे हैं बता दें क‌ि अपर्णा इससे पहले प्रधानमंत्री की तारीफ करके भी चर्चा में आ चुकी हैं!  

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT