अग्निकाण्ड की चपेट में आई कई दुकानें, मनिहारी मार्केट की कच्ची दुकानों में लगी भीषण आग ,मच गया बवाल
तकीम अहमद ज़िला ब्यूरो
जुन्नारदेव-
अग्निकांड की चपेट में आई दस बारह दुकान मनिहारी बाजार की कच्ची दुकानों में लगी भीषण आग
जुन्नारदेव के मनिहारी मार्केट में लगी भीषण आग जिस कारण लगभग 10 से 12 दुकान जलकर हुई खाक। जनहानि का नहीं हुआ नुकसान नगर पालिका अमला और बाहर से बुलाई गई फायर ब्रिगेड गाड़ियों के माध्यम से आग पर काबू पाया गया।
इसके उपरांत भी दमुआ बडकुई परासिया छिंदवाड़ा की फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने आकर आज पर काबू पाया। जनता भी अपने-अपने तरीके से आग पर काबू करने की कोशिश करती रही।
आग से लगभग 7-8 दुकान हुए स्वाहा
अग्निकांड में व्यपारियों का हुआ लाखों का नुकसान
आकाश में दिखी आग की लपटे और धुएं का गुबार देखकर जनता दिखी परेशान कही ये आग बड़ा रूप धारण ना कर ले ।शॉर्ट सर्किट बना आग का कारण। फायर ब्रिगेड के देरी से पहुंचने से लोग रहे खफा।
प्रशासनिक समन्वय का दिखा बहुत ही अभाव
-आपदा में नेताओं ने भी ढूंढे अवसर
आग बुझने के बाद पहुंचे नेताओं ने चमकाई अपनी खादी।
जनता को आज फिर याद आए पं. आदर्श शर्मा।