वोटर्स के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण सूचना

विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो

वोट डालने वालों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सूचना

कृपया वोट डालने से पहले यह संदेश प्रत्येक वोटर के फोन पर भेजें।

इस चुनाव में आपका दिया हुआ वोट हमारे देश के भविष्य को तय करेगा। आपका वोट उस राजनीतिक दल का चयन करेगा जो भारत सरकार का गठन करेगी। किस पार्टी के चिन्ह पर आप बटन दबाएंगे, इसे चुनने से पहले विचार करे कि हमें किस तरह की सरकार चाहिए:

महिला सुरक्षा: हमें ऐसी सरकार चाहिए जो हमारी माताओं और बहनों को बृज भूषण और प्रज्वल रेवन्ना जैसे बलात्कारियों से सुरक्षा प्रदान कर सके।

संविधान: हमें ऐसी सरकार चाहिए जो हमारे लोकतंत्र का सम्मान करे और बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को बनाए रख सके।

अर्थव्यवस्था: हमें ऐसी सरकार चाहिए जो हर गरीब और मध्यवर्गीय भारतीय के लिए काम करे, न कि केवल अडानी और अंबानी जैसे अरबपतियों के लिए।

नौकरिया:
हमें ऐसी सरकार चाहिए जो हमें नौकरियां दे और महंगाई से बचा सके, न कि जुमले और झूठी गारंटियाँ देने वाली।
सीमा सुरक्षा: हमें ऐसी सरकार चाहिए जो चीन के क्षेत्रीय अतिक्रमण से हमारी सीमाओं की रक्षा कर सके, न कि ऐसी जो मणिपुर को जलने दे।

भ्रष्टाचार: हमें ऐसी सरकार चाहिए जो हमारे खाने में कैंसरजन्य रसायन डालने वाली कंपनियों और नकली दवाइयाँ बेचने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर सके, न कि ऐसी जो कंपनियों से चुनावी बॉन्ड दान ले। इस ‘चंदा धंधा मॉडल’ को समाप्त करना महत्वपूर्ण है।

किसान: हमें ऐसी सरकार चाहिए जो हमारे किसानों को प्रोत्साहित करे, न कि उन्हें प्रदर्शन करने पर पीटे।
जवाबदेही: हमें ऐसी सरकार चाहिए जो लोगों के प्रति जवाबदेह हो, जो नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस और अनस्क्रिप्टेड इंटरव्यू दे।

शिक्षा: हमें ऐसी सरकार चाहिए जहाँ प्रधानमंत्री शिक्षित और विनम्र हो, न कि एक अहंकारी और अशिक्षित तानाशाह।
प्रधानमंत्री: हमें ऐसी सरकार चाहिए जहाँ चुना गया प्रधानमंत्री वास्तविक प्रधानमंत्री हो, न कि एक प्रचारमंत्री जो 24×7 फोटोशूट और रैलियों में व्यस्त रहता हो, जो 1.5 लाख के चश्मे पहनता हो, दिन में चार बार कपड़े बदलता हो और अपनी 12 करोड़ की मर्सिडीज में घूमता हो।

याद रखें: चुनावी परिणामों के बाद, शिक्षित सांसदों के सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श के बाद चुने गए प्रधानमंत्री, उस व्यक्ति से 10 गुना बेहतर होंगे जो खुद को स्वाभाविक रूप से देश का तानाशाह मानता है और आत्ममोह में जीता है।

दल बनेंगे और टूटेंगे लेकिन यह देश बना रहना चाहिए, इस देश का लोकतंत्र और संविधान बना रहना चाहिए। आइए हम संकल्प लें कि हम अपने देश को तानाशाही से बचाएंगे और बेहतर विकल्प चुनेंगे।

अपने मताधिकार का प्रयोग करें व अपने
आस -पास सभी लोगों का मतदान जरूर हो यह भी सुनिश्चित करें…
धन्यवाद
भारत माता की जय ।

साभार;


पिनाकी मोरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT