आशिक से मिलने आई औरंगाबाद महबूबा का किडनेप ,गैंगरेप को दिया अंजाम

औरंगाबाद कैमूर

संवाददाता एवं ब्यूरो

सोशल मीडिया पर हुआ प्यार तो प्रेमी से मिलने कैमूर से औरंगाबाद पहुंच गई प्रेमिका, पिस्टल की नोक पर सामूहिक दुष्कर्म

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से अनजान कम उम्र के युवा-युवती लगातार शिकार बन रहे हैं।. ताजा मामला जिले के नवीनगर रेलवे स्टेशन का है, जहां कैमूर जिले की एक युवती अपने प्रेमी से मिलने आई थी। उसका संपर्क उसके प्रेमी से सोशल मीडिया के जरिए हुआ था।. प्रेमी से मिलने पहुंची युवती के साथ गन पॉइंट पर तीन बदमाशों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इस मामले में दो अपराधी गिरफ्तार हो चुके हैं।

कैमूर की युवती से सामूहिक दुष्कर्म

:

युवती नबीनगर रेलवे स्टेशन पर प्रेमी से मिलकर वापस जाने ही वाली थी कि तीन अपराधियों ने उसे गन पॉइंट पर अगवा कर लिया। वो उसे सुनसान जगह पर ले गए जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया गया। इस कांड में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ घटना में इस्तेमाल बाइक भी जब्त कर ली है. वहीं एक अन्य फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

प्रेमी से मिलने आई थी
युवती:

गिरफ्तार आरोपियों में नवीनगर प्रखंड के जेतिया सिमरी गांव निवासी निरंजन उर्फ बाबा चंद्रवंशी और प्रभात कुमार उर्फ मुनचुन सिंह शामिल है।विगत सोमवार को सदर एसडीपीओ 01 संजय कुमार पांडे ने बताया कि 18 जनवरी शनिवार की रात 2 बजे कैमूर जिले से एक युवती नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के एक गांव के प्रेमी से मुलाकात करने नवीनगर रेलवे स्टेशन पहुंची थी।

.रात में स्टेशन पहुंची युवती

देर रात होने की वजह से प्रेमी युवती से रात में स्टेशन पर मिलने नहीं गया। उसने कहा कि वो सुबह मुलाकात करने आएंगा। इसके बाद प्रेमी रविवार की सुबह प्रेमिका से मुलाकात करने रेलवे स्टेशन गया और उससे मुलाकात कर वहां से अपने घर वापस निकल गया। प्रेमी के जाने के बाद कुछ घंटों के लिए युवती स्टेशन पर अकेली रह गयी, वहीं उसके घर जाने वाली ट्रेन के आने में समय था।

गन पॉइंट पर युवती को ले गए बदमाश:

जब युवती स्टेशन पर अकेली थी तब बाइक सवार दो युवक पहुंचे और उसे हथियार का भय दिखाकर बाइक पर बैठाकर सुनसान इलाके में ले गए।. इसके बाद दोनों युवकों ने एक और युवक को बुला लिया।. इसके बाद तीन युवकों में से दो युवक ने बारी-बारी से युवती के साथ दुष्कर्म किया। हालांकि आसपास के कुछ लोगों ने बाइक से युवती को जबरदस्ती ले जाते हुए देखा था।. इसके बाद घटना की सूचना डायल 112 और नवीनगर थाना की पुलिस को दी गई।

पीड़िता युवती को पुलिस ने किया बरामद:

सूचना पर नवीनगर थानाध्यक्ष और डायल 112 की टीम ने छापेमारी कर युवती को बरामद कर थाना लेकर आई. महिला सिपाहियों द्वारा युवती से पूछताछ में युवती लोकलाज के भय से कुछ भी बताने को तैयार नहीं थी।. उसने कहा कि परिजनों के आने पर घटना की जानकारी देगी। हालांकि महिला पुलिस पदाधिकारियों ने उसे सकारात्मक आश्वाशन दिया, जिसके बाद युवती ने दुष्कर्म की बात बताई।.
पुलिस ने बदमाशों का बनवाया स्केच:पुलिस ने युवती के फर्द बयान पर नवीनगर थाना कांड संख्या 18/25 दर्ज किया. युवती के निशानदेही पर आरोपियों का स्कैच बनाया गया. इसके बाद कांड को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर- 01 संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया. कांड का ज्लद उद्भेदन करने के लिए नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय को निर्देश दिया गया।

दो बलात्कारी बदमाश गिरफ्तार:

घटना के अन्य सुबूत, सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन, सूचना संकलन, ह्यूमन इंटेलिजेंस और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापामारी की गई। जिसके बाद घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।. वहीं घटना में प्रयुक्त की गई बाइक को भी जब्त किया गया है।. उधर अन्य एक बदमाश फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के क्रम में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। इसके बाद दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

सोशल मीडिया पर प्यार चढ़ा परवान:
घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ 01 संजय कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका का सोशल मीडिया पर संपर्क हुआ था. बातचीत के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब हो गए। पूर्व में दोनों कभी मिले नहीं थे। प्रेमिका ने प्रेमी से मिलने की बात कही और अपने घर से ट्रेन पकड़कर नवीनगर रेलवे स्टेशन पहुंच गई थी। इसके बाद वह अपने प्रेमी से उसने मुलाकात भी की थी”कैमूर की युवती को औरंगाबाद के युवक से सोशल मीडिया पर प्यार हो गया था। वो उससे मिलने के लिए ट्रेन से नवीनगर रेलवे स्टेशन पहुंच गई। वहीं जब प्रेमी उससे मुलाकात कर अपने घर वापस गया तो कुछ लोगों ने हथियार का भय दिखाकर उसका अपहरण किया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस घटना का 24 घंटे में ही नवीनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडे और उनकी टीम ने सफल उद्भेदन कर लिया है। नवीनगर की टीम के लिए यह बहुत बड़ी सफलता है.”- संजय कुमार पांडेय, सदर एसडीपीओ 01, औरंगाबाद

संवाद: डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT